Australian Open 2021: चौथे दौर में पहुंचे नडाल

0
684
Australian Open 2021 Nadal reaches fourth round Latest Sports News in Hindi

नई दिल्ली। Australian Open 2021: स्पेन के टेनिस दिग्गज राफेल नडाल ने अपने 21वें ग्रैंडस्लैम का खिताबी अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने Australian Open 2021 में सीधे सेटों में जीत दर्ज करते हुए शनिवार को चौथे दौर में प्रवेश कर लिया। नडाल ने तीसरे दौर में कैमरन नौरी को 7-5, 6-2, 7-5 से शिकस्त दी। नडाल का सामना अगले दौर में अब 16वें नंबर के फैबियो फोगनिनी से होगा। इटली के अनुभवी खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के 21वें वरीयता प्राप्त एलेक्स डि मिनौर पर सीधे सेटों में जीत दर्ज की।

नडाल कमर की मांसपेशियों में खिंचाव के साथ Australian Open 2021 में खेलने उतरे थे और उन्होंने इस प्रतियोगिता से पहले 2021 में कोई प्रतिस्पर्धी मैच भी नहीं खेले थे। उन्होंने 16 में से 14वीं बार मेलबर्न पार्क के चौथे दौर में जगह बनाई। दूसरे वरीय नडाल ने 69वीं रैंकिंग के खिलाड़ी नौरी के खिलाफ केवल एक बार सर्विस गंवाई। हालांकि उन्होंने विनर (33) की तुलना में ज्यादा सहज गलतियां (35) कीं।

India vs England: 329 रनों पर सिमटी टीम इंडिया की पारी

वहीं छठे नंबर की महिला खिलाड़ी कैरोलिना प्लिस्कोवा Australian Open 2021 में उलटफेर का शिकार हुईं। बार्टी ने रूस की इकेटरीना एलेक्सांद्रोवा को 6-2 6-4 से हराकर लगातार तीसरे वर्ष चौथे दौर में प्रवेश किया। महिलाओं के वर्ग में बार्टी का सामना अब अमेरिका की शेल्बी रोजर्स से होगा, जिन्होंने 21वें नंबर की खिलाड़ी एनेट कोंटोवेट को 6-4 6-3 से मात दी। दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी स्वितोलिना ने 26वीं रैंकिंग वाली यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-4, 6-0 से हराया जबकि मेदवेदेव ने पांच सेटों के मुकाबले में दुनिया के 28वें वरीय खिलाड़ी फिलीप क्राजिनोविच को 6-3, 6-3, 4-6, 3-6, 6-0 ने मात दी।

Tokyo Olympics के लिए 3 और भारतीय एथलीट्स ने किया क्वालीफाई

आंद्रे रूबलेव ने 39 वर्षीय फेलिसियानो लोपेज पर 7-5, 6-2, 6-3 से जीत हासिल की जिससे वह Australian Open 2021 क्वार्टरफाइनल में मेदवेदेव से भिड़ सकते हैं। सातवें वरीय रूबलेव चौथे दौर में नार्वे के कैस्पर रड से भिड़ेंगे। रूसी खिलाड़ियों में 19वें कारेन खाचानोव को हार का सामना करना पड़ा, उन्हें नौंवे नंबर के खिलाड़ी माटियो बेरेटिनी ने 7-6, 7-6, 7-6 से हराया। बेरेटिनी अब पांचवें वरीय स्टेफानोस सिटसिपास के सामने होंगे जिन्होंने स्वीडन के मिकाएल यमर को 6-4, 6-1, 6-1 से शिकस्त दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here