राष्ट्रीय चयन ट्रायल में Sanjeev Rajput को गोल्ड

0
822
Shooter Sanjeev Rajput won gold medal in men's 50m Rifle trials Latest Sports News in Hindi
Advertisement

Sanjeev Rajput ने 50 मी राइफल थ्री पॉजीशन में जीता स्वर्ण

नई दिल्ली। भारतीय निशानेबाज Sanjeev Rajput ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल में पुरुषों के 50 मीटर राइफल थ्री पॉजीशन का स्वर्ण पर निशाना साधा और पदक अपने नाम कर लिया। भारत यह अनुभवी निशानेबाज और टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुका। दो बार के ओलंपियन Sanjeev Rajput ने इस साल 4 में से 3 ट्रायल्स में जीत दर्ज की और सभी ट्रायल्स के फाइनल में जगह बनाई थी।

India vs England: खाता नहीं खोल पाए कोहली, लंच तक भारत का स्कोर 106/3

Sanjeev Rajput ने अपने सभी चार ट्रायल्स में सर्वश्रेष्ठ क्वालीफाईंग स्कोर 1182 बनाया और शीर्ष पर रहकर 4 खिलाड़ियों में फाइनल में प्रवेश किया। Sanjeev Rajput ने फाइनल में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। और 463.1 अंक बनाकर शीर्ष पर रहे। वहीं 459.6 अंक बनाकर नीरज कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

इससे पहले, ओलंपियन संजीव राजपूत ने भी पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 1176 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया। फाइनल राउंड में उनका स्कोर 462.2 रहा। जबकि टोक्यो ओलंपिक का कोटा हांसिल कर चुके ऐश्वर्य प्रताप 458.1 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। क्वालिफिकेशन राउंड में भी राजपूत पहले और ऐश्वर्य दूसरे स्थान पर ही रहे।

बायर्न म्यूनिख ने जीता FIFA Club World Cup

सलेक्शन ट्रायल में इलावेनिल वलारिवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

दुनिया की नंबर वन निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान (Elavenil Valarivan) ने गुरूवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने राष्ट्रीय चयन ट्रायल के दौरान अपूर्वी चंदेला के विश्व रिकाॅर्ड को ध्वस्त करते हुए 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में खिताब पर कब्जा जताया। बुधवार को दिव्यांश सिंह पंवार ने भी पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में विश्व रिकाॅर्ड बनातेे हुए खिताब जीता था।

Australian Open 2021: जोकोविच चोटिल, अगला मैच खेलने पर संदेह

इलावेनिल ने फाइनल में कुल 253 अंक हांसिल किए। जबकि अपूर्वी चंदेला ने आईएसएसएफ विश्व कप में 252.9 अंक जुटाए थे। अपूर्वी टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही कोटा हांसिल कर चुकी हैं। दिव्यांश पंवार ने भी बुधवार को चीन के निशानेबाज के रिकाॅर्ड को तोड़ते हुए नया विश्व रिकाॅर्ड बनाया था। राष्ट्रीय चयन ट्रायल में टोक्यो ओलंपिक के कोटा धारकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने ट्रायल जीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here