नेशनल Shooting सलेक्शन ट्रायल में इलावेनिल वलारिवान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

0
791
Elavenil Valarivan's world record in the National Shooting selection Trial Latest Sports News in Hindi

नई दिल्ली। दुनिया की नंबर वन निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान (Elavenil Valarivan) ने गुरूवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने राष्ट्रीय चयन ट्रायल के दौरान अपूर्वी चंदेला के विश्व रिकाॅर्ड को ध्वस्त करते हुए 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में खिताब पर कब्जा जताया। बुधवार को दिव्यांश सिंह पंवार ने भी पुरूषों की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में विश्व रिकाॅर्ड बनातेे हुए खिताब जीता था।

Sushil Kumar और साक्षी मलिक को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) ने दिया झटका

इलावेनिल ने फाइनल में कुल 253 अंक हांसिल किए। जबकि अपूर्वी चंदेला ने आईएसएसएफ विश्व कप में 252.9 अंक जुटाए थे। अपूर्वी टोक्यो ओलंपिक के लिए पहले ही कोटा हांसिल कर चुकी हैं। दिव्यांश पंवार ने भी बुधवार को चीन के निशानेबाज के रिकाॅर्ड को तोड़ते हुए नया विश्व रिकाॅर्ड बनाया था। राष्ट्रीय चयन ट्रायल में टोक्यो ओलंपिक के कोटा धारकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने ट्रायल जीते हैं।

ओलंपियन संजीव राजपूत ने भी पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 1176 के स्कोर के साथ पहले स्थान पर कब्जा जमाया। फाइनल राउंड में उनका स्कोर 462.2 रहा। जबकि टोक्यो ओलंपिक का कोटा हांसिल कर चुके ऐश्वर्य प्रताप 458.1 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे। क्वालिफिकेशन राउंड में भी राजपूत पहले और ऐश्वर्य दूसरे स्थान पर ही रहे।

आखिर Yoshiro Mori को देना पड़ा इस्तीफा

मनु भाकर ने जीता ट्रायल

वहीं दूसरी तरफ, 10 मीटर एयर पिस्टल ट्रायल में दुनिया में दूसरे नंबर की खिलाड़ी मनु भाकर ने शानदार प्रदर्शन किया। मनु भाकर क्वालिफिकेशन राउंड में 584 अंकों के साथ पहले स्थान पर रहीं। उन्होंने फाइनल राउंड में 243.7 अंक हांसिल किए। इसके अलावा विजयवीर सिद्धू पुरूषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल वर्ग में टाॅप पर रहे। फाइनल में उन्होंने 35 अंक हांसिल किए। जबकि भावेश शेखावत 29 अंक ही हांसिल कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here