Australian Open 2021: बोपन्ना-मैकलाचलन की जोड़ी हारी
मेलबर्न। Australian Open 2021 में दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहद निराशाजनक रही। मेंस डबल्स के पहले दौर में भारत के रोहन बोपन्ना और बेन मैकलाचलन की जोड़ी को हार का मुंह देखना पड़ा। उन्हें जी सुंग नैम और मिन क्यू सोंग की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में हरा दिया।
टूर्नामेंट में बोपन्ना और जापान के उनके जोड़ीदार को कोरिया की वाइल्ड कार्ड एंट्री जोड़ी के खिलाफ 1 घंटे और 17 मिनट में 4-6, 6-7 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की चुनौती अब मेंस सिंगल्स में दिविज शरण और विमेंस डबल्स में पदार्पण कर रही अंकिता रैना के हाथों में है।
Australian Open 2021: धमाकेदार जीत के साथ अगले दौर में नडाल-एश बार्टी
14 दिन रहे आइसोलेशन में
आइसोलेशन के दौरान बोपन्ना 14 दिन अपने कमरे में ही रहे। जिससे उन्हें 30 जनवरी को कोर्ट पर उतरने की अनुमति मिल पाई। हालांकि वह Australian Open के तैयारी टूर्नामेंट के पहले दौर में फ्रेड्रिक नीलसन के साथ खेलते हुए हार गए थे। बेहद कठिन आइसोलेशन के कारण कोर्ट पर अधिक समय नहीं दे पाने से बोपन्ना को लय हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। मैकलाचलन भी वॉली के खिलाफ परेशान दिखे, जिसका खामियाजा इस जोड़ी को भुगतना पड़ा।
Australian Open 2021: सोफिया केनिन दूसरे दौर में, विक्टोरिया अजारेंका बाहर
तैयारी के लिए नहीं मिला पर्याप्त समय
बोपन्ना को Australian Open 2021 के लिए तैयारी का पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। जिससे उन्होंने पहले सेट में ही अपनी सर्विस खो दी। कोरियाई जोड़ी ने इस शुरुआती बढ़त को लगातार बनाए रखा और पहले सेट में जीत हासिल की। भारत और जापान की जोड़ी को रिटर्न को लेकर भी काफी संघर्ष करना पड़ा। वहीं सोंग और नैम आसानी से वॉली विनर लगाकर दबाव बनाए रखने पर सफल रहे। नैम जब मैच जीतने के लिए सर्विस कर रहे थे, तब जापान के मैकलाचलन ने फोरहैंड पर गलत शॉट मारकर मुकाबला विरोधी जोड़ी की झोली में डाल दिया।