जयपुर। बीसीसीआई की आगामी Vijay Hazare Trophy 2021 एक दिवसीय टूर्नामेंट के लिए राजस्थान की टीम का चयन कर लिया गया है। टीम की कमान एक बार फिर अशोक मेनारिया को सौंपी गई है। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी मेनारिया ने ही राजस्थान की कमान संभाली थी और टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था।
राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) के सचिव महेंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान टीम का शिविर आज से आरसीए अकादमी पर शुरू हो रहा है। जयपुर को विजय हजारे टूर्नामेंट के होस्ट सिटी के रूप में चुना गया है। राजस्थान के अलावा दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और पुड्डुचेरी की टीमों को Vijay Hazare Trophy 2021 के अपने लीग मैच जयपुर में ही खेलने हैं। सभी मैच जयपुर में तीन ग्राउंड्स पर खेले जाएंगे और एक दिन में तीन-तीन मैच होंगे।
ICC Test Championship : वेस्टइंडीज ने अपने खाते में जोड़े 60 अंक
राजस्थान की टीमः
अशोक मेनारिया (कप्तान), यश कोठारी, मानेन्द्र सिंह, आदित्य गढ़वाल, महिपाल लोमरोर, अभिमन्यू लांबा, अर्जित गुप्ता, शुभम शर्मा, रवि बिश्नोई, खलील अहमद, अनिकेत चौधरी, सीपी सिंह, तनवीर उल हक, रजत चौधरी, आकाश सिंह, सलमान खान, अजय राज, समर्पित जोशी, शिवा चैहान, अजीम अख्तर, आराफात खान, दीपक करवासरा, रामनिवास गोलाडा।
नेट बाॅलर– अभिमन्यू माथुर, अखिल गर्ग, अजय सिंह कूकना, संदीप सैनी, अंशुमान सिंह हाडा।
दूसरा टेस्ट जीत, Pakistan ने साउथ अफ्रीका से जीती सीरीज
Vijay Hazare Trophy 2021 की सभी 38 टीमों को एलीट ए से ई और प्लेट ग्रुप में रखा गया है। इन ग्रुप्स के सेंटर जयपुर, सूरत, इंदौर, बैंगलोर, कोलकाता और तमिलनाडु रखे गए हैं। सभी टीमें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन आयोजन स्थलों पर 13 फरवरी तक पहुंचेंगी।
Rishabh Pant को ICC Player of the Month Award
Vijay Hazare Trophy 2021 के ग्रुप्स और वेन्यू
एलीट ए ग्रुप-
टीम- गुजरात, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, त्रिपुरा, बड़ौदा और गोवा
वेन्यू– सूरत
एलीट बी ग्रुप-
टीम- तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, मध्यप्रदेश, विदर्भ, आंध्र प्रदेश
वेन्यू- इंदौर
एलीट सी ग्रुप-
टीम- कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, केरल, उड़ीसा, रेलवे, बिहार
वेन्यू- बैंगलोर
एलीट डी ग्रुप-
टीम- दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पुडुडूचेरी
वेन्यू- जयपुर
एलीट ई ग्रुप-
टीम- बंगाल, सर्विसेज, जम्मू-कश्मीर, सौराष्ट्र, हरियाणा, चंडीगढ़
वेन्य- कोलकाता
प्लेट ग्रुप
टीम- उत्तराखंड, आसाम, नागालैंड, मेघालय, मणिपुर, अरूणाचल प्रदेश, मिजोरम, सिक्किम
वेन्यू- तमिलनाडु
Australian Open 2021: जीत के साथ किया Serena Williams ने आगाज
टूर्नामेंट से पहले होंगे तीन कोरोना टेस्ट
बीसीसीआई की कोरोना गाइडलाइन के अनुसार Vijay Hazare Trophy 2021 के लिए अपने आयोजन स्थलों पर पहुंचने के बाद सभी टीमों को तीन बार कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया से गुजरना होगा। टीमों का पहला कोरोना टेस्ट 13 फरवरी को सेंटर्स पर पहुंचने के साथ ही करवाया जाएगा। इसके बाद दूसरा कोरोना टेस्ट 15 फरवरी को और तीसरा टेस्ट 17 फरवरी को होगा। सभी टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद टीमों को 19 फरवरी को अभ्यास की अनुमति दी जाएगी।
20 फरवरी से 1 मार्च तक होंगे लीग मैच
सभी 38 टीमों को अपने होस्ट सिटीज में अपने लीग मैच खेलने होंगे। ये सभी लीग मैच 20 फरवरी से शुरू होंगे और 1 मार्च को आखिरी लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद नाॅकआउट में पहुंचने वाली टीमों को निर्धारित स्थल पर पहुंचना होगा। हालांकि नाॅकआउट मुकाबले कहां होंगे, यह अभी तय नहीं है।