Australian Open 2021: पहले दौर में इस खिलाड़ी से भिड़ेंगे सुमित नागल

0
657
Australian Open 2021 Sumit Nagal will face this player in the first round Latest Sports News In Hindi
Advertisement

नई दिल्ली । भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को मेलबर्न में होने वाले Australian Open 2021 के पहले दौर के मुकाबले में टॉप 10 के किसी खिलाड़ी से भिड़ने की उम्मीद थी, लेकिन उनको शुक्रवार को ड्रॉ के अनुसार लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस के खिलाफ खेलना है। दुनिया के 72वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ यह नागल की दूसरे हफ्ते में दूसरी भिड़ंत होगी।

India vs England 1st Test Live: लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 355/3

वह इस हफ्ते के शुरू में Australian Open 2021 की तैयारियों के लिए आयोजित टूर्नामेंट में इस लिथुआनियाई खिलाड़ी से हार गए थे। अगर नागल पहले दौर की बाधा पार कर लेते हैं तो वाइल्ड कार्डधारी भारतीय का सामना 19वें वरीय रूसी कारेन खाचानोव या स्थानीय वाइल्ड कार्डधारी एलेक्सांद्र वुकिच से होगा।

IPL 2021 Auction : अर्जुन तेंदुलकर IPL की नीलामी में शामिल, 1097 खिलाड़ी रजिस्टर

दुनिया के 139वें नंबर के खिलाड़ी नागल तीसरी बार ग्रैंडस्लैम मेन्स सिंगल्स में हिस्सा लेंगे। वह दो बार अमेरिकी ओपन (2019, 2020) में खेल चुके हैं। हालांकि अंकिता रैना वूमेंस सिंगल्स के कट में जगह नहीं बना सकीं। पुरूष युगल में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण अपने जोड़ीदारों के साथ खेलेंगे।

Australian Open 2021 से पहले चोटिल हुईं सेरेना और अजारेंका

Australian Open 2021 से ठीक पहले पूर्व चैंपियन सेरेना विलियम्स और विक्टोरिया अजारेंका चोटिल हो गई हैं। शुक्रवार को दाहिने कंधे में चोट की वजह से सेरेना विलियम्स ने यारा रिवर क्लासिक टेनिस के सेमीफाइनल से नाम वापस ले लिया। वहीं अजारेंका ने भी लोअर बैक में दर्द के कारण ग्रांपियंस टाॅफी के क्वार्टर फाइनल का अपना मैच खेलने से इनकार कर दिया।दोनों ही खिलाड़ियों को अगले सप्ताह से Australian Open 2021 में हिस्सा लेना है। ऐसे में उनकी चोट फैंस और Australian Open 2021 के प्रबंधकों के लिए परेशानी का सबब हो सकती है।

सुशील कुमार को राहत, फिर होगा SGFI का चुनाव

दरअसल, सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स का सामना शीर्ष रैंकिंग वाली एशले बार्टी से होना था। फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर से चोट के कारण नाम वापिस लेने के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट था। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने सेमीफाइनल से नाम वापिस लेने का एलान किया लेकिन इस बारे में तफ्सील से नहीं बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here