भारत में घरेलू Badminton टूर्नामेंट अप्रैल से

0
1040
Advertisement

BAI ने किया Badminton टूर्नामेंट का खाका तैयार

नई दिल्लीः कोविड-19 महामारी के कारण भारत में करीब एक साल के बाद घरेलू Badminton टूर्नामेंट अप्रैल में शुरू हो सकते हैं। इसके लिए भारतीय बैडमिंटन संघ ने खाका तैयार कर लिया है। टूर्नामेंट की शुरुआत दो सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट के साथ होगी। यह निर्णय शनिवार को हुई BAI की ऑनलाइन मीटिंग में लिया गया।

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly को अस्पताल से मिली छुट्टी

कई राज्यों की यूनिटों के साथ हुई चर्चा के बाद BAI ने अप्रैल से सीनियर और जूनियर Badminton खिलाडियों के लिए राष्ट्रीय शिविर शुरू करने का निर्णय लिया है। BAI के अध्यक्ष हेमंत बिश्व सरमा ने कहा कि कोरोना के कारण खिलाड़ियों और खेल से जुड़े हितधारको को खाली बैठना पड़ा। अब वैक्सीन (टीके) आने के बाद अब फिर से टूर्नामेंट शुरू होने की उम्मीद है। सुरक्षा इंतजामों और नियमों के अन्तर्गत फिर से Badminton के टूर्नामेंट शुरू हो सकेंगे।

जय शाह बने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष

एशियाई ऑनलाइन Shooting चैंपियनशिप में टाॅप पर भारत

पहली एशियाई ऑनलाइन Shooting चैेंपियनशिप में भारत पहले स्थान पर रहा है। भारत ने 24 सदस्यीय निशानेबाजी दल ने दांव पर लगे 8 गोल्ड मेडल में से 4 जीते। इसके साथ ही भारतीय टीम ने 2 सिल्वर और 5 ब्राॅन्ज मेडल भी अपने नाम किए।

भारत के लिए सौरभ चौधरी ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल, दिव्यांश पंवार ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मैडल जीता। जबकि काइनन चेनाई ने पुरुष ट्रैप और राजेश्वरी कुमारी ने महिला ट्रैप में गोल्ड मैडल हांसिल किया।

चिराग-सात्विक को Tokyo Olympics के लिए कोचिंग देगा ये दिग्गज

अर्जुन बाबुता ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल Shooting और श्रेयषी सिंह ने महिला ट्रैप में रजत पदक पर कब्जा जमाया। जबकि मनु भाकर ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में, सरबजोत ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल, दीपक कुमार ने 10 मीटर एयर राइफल, पृथ्वीराज ने पुरुष ट्रैप और मनीष कीर ने महिला ट्रैप में कांस्य पदक हांसिल किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here