Syed Mushtaq Ali Trophy के सेमीफाइनल में पहुंचा Rajasthan

0
1382
Advertisement

बिहार को दी 16 रनों से मात, Rajasthan की जीत के हीरो बने महिपाल लोमरोर

अहमदाबाद। Rajasthan की टीम Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। मोटेरा स्टेडियम में खेले गए चौथे क्वार्टर फाइनल में राजस्थान ने बिहार को 16 रनों से मात दी। राजस्थान की जीत के हीरो रहे उप कप्तान महिपाल लोमरोर। महिपाल ने राजस्थान के लिए महज 37 गेंदों में 78 रनों की तूफानी पारी खेली। लोमरोर ने अपनी पारी में 5 चौके और 5 छक्के ठोके।

Sourav Ganguly की तबीयत फिर बिगड़ी, कोलकाता के अस्पताल में भर्ती

Rajasthan ने महिपाल लोमरोर के अर्द्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बिहार की टीम 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर महज 148 रन ही बना सकी। बिहार के लिए मंगल महरौर ने सर्वाधिक 68 रनों की पारी खेली लेकिन वो अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके। उनके अलावा बाबुल कुमार ने 24, विकास यादव ने 27 और एस गनी ने बिहार के लिए 10 रन बनाए।

बिहार की शुरूआत खराब रही। महज 14 रनों के स्कोर पर ही टीम का पहला विकेट गिर चुका था। इसके बाद टीम के खाते में 38 रन ही जुड़े थे कि बिहार को दूसरा झटका लगा। इसके बाद भी नियमित अंतराल पर बिहार के विकेट गिरते रहे। यही कारण रहा कि टीम की रन गति भी नहीं बढ़ सकी। बिहार की टीम के 100 रन 15 ओवर में बने।

ICC Ranking: वनडे में विराट-रोहित की बादशाहत कायम

इससे पहले Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 के चौथे क्वार्टर फाइनल में Rajasthan ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम के लिए भारत शर्मा और अंकित लांबा ने संभलकर शुरूआत की। पावर प्ले के दौरान दोनों ने मिलकर 6 ओवर में Rajasthan के लिए 42 रन बनाए। पहले विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 9 ओवर्स में 59 रनों की साझेदारी की।

भारत शर्मा और अंकित लांबा दोनों ने टीम के लिए 38-38 रनों का योगदान दिया। हालांकि Rajasthan को बड़ा झटका 10वें ओवर में लगा। जबकि कप्तान अशोक मेनारिया पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर उतरे उप कप्तान महिपाल लोमरोड ने क्रीज पर उतरते ही तेजी से रन बनाने शुरू किए और अंत तक नाबाद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here