SL vs ENG: James Anderson ने दूसरे टेस्ट में बना डाला ये रिकॉर्ड

0
645
Advertisement

नई दिल्ली। James Anderson ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में एक शानदार रिकाॅर्ड अपने नाम किया। एंडरसन ने टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट हांसिल किए और एशियाई धरती पर टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन अपने नाम किया।

Thailand Open 2021: सात्विक-चिराग हारे, मिश्रित युगल में भी भारत बाहर

James Anderson ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 29 ओवर्स में 40 रन देकर 6 विकेट झटके। इसके साथ ही एंडरसन किसी भी एशियाई देश में टेस्ट मैच में 5 या 5 से अधिक विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए। एंडरसन ने 38 साल 176 दिन की उम्र में यह रिकाॅर्ड अपने नाम किया। इस दौरान न्यूजीलैंड के महान गेंदबाज सर रिचर्ड हैडली का रिकाॅर्ड एंडरसन ने तोड़ा। हेडली ने 37 साल 114 दिन की उम्र में यह कमाल दिखाया था।

दक्षिण अफ्रीका में प्रशिक्षण लेंगे Indian swimmers

एशिया में सबसे ज्यादा उम्र में पांच5 विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाज-

  • James Anderson – 38 साल 176 दिन
  • सर रिचर्ज हेडली – 37 साल 144 दिन
  • लासिथ मलिंगा – 36 साल 9 दिन
  • क्रिस मार्टिन – 35 साल 329 दिन
  • कर्टनी वाल्श – 35 साल 30 दिन

IND vs ENG: पहले दो टेस्ट मैचों में दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री

इसके अलावा एक और रिकाॅर्ड इस मैच में James Anderson ने अपने नाम किया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हांसिल करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया। मैक्ग्रा ने टेस्ट क्रिकेट में 29 बार एक पारी में 5 विकेट हांसिल करने का कारनामा किया था।

रियल मैड्रिड के कोच जिदान Corona संक्रमित

James Anderson अब 30 बार ऐसा कर चुके हैं। क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम पर है और उन्होंने 67 बार ये कमाल किया था। वहीं बतौर तेज गेंदबाज एंडरसन टेस्ट क्रिेकेट में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। तेज गेंदबाज के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने के मामले में पहले स्थान पर रिचर्ड हेडली हैं जिन्होंने 36 बार ये कमाल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here