IPL 2021: इस तारीख को हो सकती है खिलाड़ियों की नीलामी

0
1656
Advertisement

IPL 2021: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल जारी करेगी कार्यक्रम 

नई दिल्ली। IPL 2021 के लिए फ्रेंचाइजी टीमों के खिलाड़ियों का होने वाला मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को आयोजित किया जा सकता है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है और ना ही अधिकृत रूप से वेन्यू का खुलासा किया गया है। लेकिन बीसीसीआई अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को इस बात की जानकारी दी कि इस बात की तैयारी हो चुकी है कि मिनी ऑक्शन 18 फरवरी को होगा। पहले इसे 11 फरवरी को आयोजित करने की तैयारी थी।

Thailand Open 2021: सिंधु-समीर हारे, अश्विनी-सात्विक की जोड़ी सेमीफाइनल में

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल अगले कुछ दिनों में IPL 2021 मिनी ऑक्शन का पूरा कार्यक्रम जारी कर देगी। इस मिनी ऑक्शन के मद्देनजर सभी 8 टीमों ने बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है और ऑक्शन में नए खिलाड़ियों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। सभी टीमों ने कुल 57 खिलाड़ियों को रिलीज किया जबकि बाकी के अहम खिलाड़ियों को टीम के साथ बनाए रखने का फैसला लिया।

South Korea: एथलीट के यौन शोषण का आरोप, पूर्व कोच को सजा

इसके अलावा IPL में अपना काॅन्टरेक्ट समाप्त होने की समस्या से जूझ रहे खिलाड़ी लीग में फिर से शामिल होने के लिए 4 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले खिलाड़ियों को ही मिनी ऑक्शन का हिस्सा बनाया जाएगा। 4 फरवरी शाम 5 बजे तक ये खिलाड़ी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि बोर्ड के पास फाॅर्म भेजने की अंतिम तारीख 12 फरवरी है।

IPL 2021: Rajasthan Royals छोड़कर अब CSK से खेलेंगे राॅबिन उथप्पा

IPL 2021: ये है टीमों के रिलीज किए खिलाड़ियों की सूची

दिल्ली कैपिटल्स (DC) – कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) – टॉम बेंनटन, क्रिस ग्रीन, सिद्धार्थ लाड, निखिल नायक, एम सिद्धार्थ, हैरी गुरने।

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) – ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, कृष्णप्पा गौतम, मुजीब उल रहमान, जिमी निशम, हार्डस विलजोन और करुण नायर।

ATP CUP: ड्रा जारी, टाॅप सीड सर्बिया ग्रुप ए में

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) – लसिथ मलिंगा, मिशेल मेक्लेनाघन, जेम्स पैटिंसन, नाथन कुल्टर नाइल, सेर्फने रादरफोर्ट, प्रिंस बलवंत राय, दिगविजय देशमुख ।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) – मोइन अली, शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, आरोन फिंच, क्रिस मॉरिस, पवन नेगी, इसुरू उदाना, उमेश यादव ।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – केदार जाधव, मुरली विजय, पीयूष चावला, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन।

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) – संजय यादव, बी संदीप, बिली स्टेनलेक, फाबियान एलन, यारा पृथ्वीराज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here