Australian Open 2021: 2 खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित

0
739
Advertisement

मेलबर्न। Australian Open 2021 शुरू होने से पहले ही आयोजकों को कोरोना के बड़े खतरे का सामना करना पड़ रहा है। अब टूर्नामेंट के लिए यहां पहुंचे दो खिलाड़ी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि मेलबर्न पहुंचे दो विमानों से आए लोगों में 3 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है और इनमें से दो खिलाड़ी भी हैं।

इससे पहले कोरोना संक्रमित हुए लोगों में खिलाड़ी शामिल नहीं थे। ऐसे में हालात काफी गंभीर हो चले हैं। हालांकि Australian Open 2021 आयोजकों ने उम्मीद जताई कि जिस तरह के प्रोटोकाॅल में खिलाड़ियों और अन्य लोगों को रखा गया है। वे शीघ्र ही खेलने के लिए फिट होंगे। अभी तक कुल 72 खिलाड़ियों को सख्त क्वारैंटाइन में रखा गया है। इसी बीच खिलाड़ियों के लिए यह राहत की खबर भी सामने आई कि सख्त प्रोटोकाॅल में रखे गए खिलाड़ियों को भी अभ्यास के लिए उनके होटल के कमरों से बाहर आने की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि इस दौरान वो अकेले ही अभ्यास कर सकेंगे।

सौराष्ट्र को हरा नॉक आउट में Rajasthan, मेनारिया जीत के हीरो

टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक क्वारैंटाइन किए गए 72 खिलाड़ियों में से किसी के बारे में भी औपचारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन ये खिलाड़ी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी स्थिति से अवगत करवा रहे हैं।

IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान

नहीं बदलेगा प्रारूप : Australian Open 2021 के निदेशक क्रेग टिले ने कोरोना के नए मामले मिलने के बावजूद सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के प्रारूप में बदलाव करने से इन्कार किया। Australian Open 2021 में अभी अन्य ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंटों की तरह पुरुषों के लिए पांच सेट और महिलाओं के लिए तीन सेट के मुकाबले होते हैं, लेकिन कोविड-19 के कारण खिलाड़ियों को अभ्यास का मौका नहीं मिल रहा है और इसलिए पुरुष वर्ग के प्रारूप में बदलाव की मांग उठ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here