Davis Cup 2021: 25 नवंबर से आयोजन, फाइनल्स चलेंगे 11 दिन

0
1456
Advertisement

Davis Cup 2021: यूरोप के तीन शहरों में हो सकता है आयोजन 

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) ने Davis Cup 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। डेविस कप 2021 का आयोजन 25 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच किया जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 18 देश भाग लेंगे। इन देशों को 6-6 के तीन ग्रुप्स में बांटा जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2020 में कोरोना के कारण मैड्रिड में होने वाले डेविस कप फाइनल्स को रद्द कर दिया गया था।

ITF के अनुसार इस बार शिड्यूल में कुछ बदलाव किया जा रहा है। Davis Cup 2021 फाइनल्स को 11 दिन में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा इसका आयोजन मैड्रिड सहित यूरोप के तीन शहरों में किया जा सकता है। हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन इतना तय हो चुका है कि सिर्फ मैड्रिड में यह आयोजन नहीं होगा। यह आखिरी मौका होगा जबकि 18 देश इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं। अगले साल से इनकी संख्या 16 ही रहेगी।

Messi पर लग सकता है 12 मैचों तक का प्रतिबंध 

ITF के अनुसार जिन तीन शहरों को Davis Cup 2021 की मेजबानी सौंपी जा रही है। उनकें से दो नए शहरों में से हर शहर में ग्रुप चरण के 2 तथा एक क्वार्टर फाइनल मुकाबले का आयोजन किया जाएगा। सभी मुख्य आयोजन मैड्रिड में होंगे। यहां ग्रुप चरण के दो मुकाबलों के अलावा बाकी बचे दो क्र्वाटर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट के 2 मेजबान शहरों का चयन खुली निविदा के जरिए किया जाएगा।

England सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन कल, ये हैं दावेदार

Australian Open 2021: अब 72 टेनिस खिलाड़ी क्वारैंटाइन

मेलबर्न। Australian Open 2021 की शुरुआत से पहले नई मुसीबत खड़ी हो गई है। चार्टडे फ्लाइट में कोरोना संक्रमण का एक मामला मिलने के बाद कुल 72 टेनिस खिलाड़ियों को क्वारंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है। इसके तहत वह 14 दिन अपने होटल के कमरों में ही पूरी तरह से बंद रहेंगे और उनको अभ्यास करने की भी इजाजत नहीं होगी। ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की है। टूर्नामेंट की शुरुआत 8 फरवरी से होनी है और फाइनल मुकाबला 21 फरवरी को खेला जाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here