Australian Open 2021: बिना कोच के खेलेंगे नडाल और थिएम

0
742
Advertisement

नई दिल्ली। काविड-19 महामारी के चलते 2020 पूरी तरह से सभी खेलों के लिए खराब रहा और इन सभी खेलों में से एक है टेनिस। टेनिस को भी साल 2020 में काफी नुकसान झेलना पड़ा है। ऐसे में फ्रेंच ओपन तथा विंबलडन को रद्द करने का निर्णय लिया गया। लेकिन इस साल टेनिस के सभी टूर्नामेंट आयोजित होने की उम्मीद है। इनमें से सबसे पहले Australian Open 2021 की शुरुआत होने जा रही है। जिसमे हिस्सा लेने के लिए सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच रहे हैं।

Syed Mushtaq Ali Trophy: Rajasthan ने सर्विसेज़ को 6 विकेट से हराया

Australian Open 2021 टूर्नामेंट में दिग्गज राफेल नडाल तथा डोमिनिक थिएम बिना अपने कोच के खेलते दिखेंगे। इस टूर्नामेंट को खेलने से पहले खिलाड़ियों को 14 दिन क्वारंटाइन रहना होगा। नडाल के कोच कार्लोस मोया ने कहा है कि वह कोरोना के सख्त प्रोटोकाॅल को तोड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे।

पाक कप्तान Babar Azam पर यौन शोषण का केस दर्ज

कोच कार्लोस मोया ने कहा कि नडाल से बातचीत कर मैने यह फैसला लिया कि मैं अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाऊंगा। मैं Australian Open 2021 टूर्नामेंट पर अपने घर से नजर ही रखूंगा। नडाल के कोच सहित थिएम के कोच भी ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे। थिएम भी एडिलेड में क्वारंटाइन होने के बाद एटीपी कप व ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेलने के लिए मेलबर्न जाएंगे। थिएम के कोच कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं।

59 साल बाद बनाया Team India ने यह रिकॉर्ड

मेडिसन कीज कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव

अमेरिका की खिलाड़ी मेडिसन कीज कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आई हैं। जिसकी वजह से उन्हें Australian Open 2021 टूर्नामेंट से बाहर रखा गया है। इसके साथ ही ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उन्हें भी इस टूर्नामेंट से बाहर रखा जा सकता है। फिलहाल मरे का स्वास्थ ठीक बताया जा रहा है। वे इस समय सेल्फ क्वारंटाइन हैं। उन्हें वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। थोड़े समय पूर्व मरे ने कोविड-19 महामारी के कारण फ्लोरिडा में होने वाले डेरले बीच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here