Syed Mushtaq Ali Trophy: Rahul Chahar ने बनाया नया रिकाॅर्ड

0
1191
Advertisement

नई दिल्ली। Syed Mushtaq Ali Trophy 2021 में बुधवार को खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में राजस्थान की टीम ने मध्यप्रदेश को 10 रनों से शिकस्त दे दी। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए थे। Rahul Chahar ने हैट्रिक सहित ताबड़तोड़ 5 विकेट झटककर मध्यप्रदेश की हालत पतली कर दी। और मध्यप्रदेश की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 138 रनों पर ही सीमित रह गई।

राजस्थान के लिए Rahul Chahar ने मैच में पांच लगातार गेंद पर 4 विकेट चटकाते हुए मैच बदल दिया। छठे ओवर में राहुल ने दो विकेट हासिल किए जबकि इसके बाद अगला ओवर करते हुए पहली दो गेंद पर दो विकेट हासिल किया। 5.5 ओवर में राहुल ने वेंकटेश अय्यर, 5.6 गेंद पर रजत पटिदार को आउट किया।

Thailand Open 2021: Saina Nehwal की धमाकेदार एंट्री, दूसरे राउंड में पहुंची

इसके बाद अगला ओवर करने आए Rahul Chahar ने पहली गेंद पर अर्पित गौड़ को आउट किया। ओवर की तीसरी गेंद पर आवेश खान का विकेट लेते हुए 5 गेंद पर चार विकेट हासिल करने का कमाल किया। इससे पहले पिछले सीजन में कर्नाटक के अभिमन्यू मिथुन ने हरियाणा के खिलाफ ऐसा ही कमाल किया था।

यूं दिखाया राहुल चाहर ने कमाल

  1. पहला विकेट- 40/1 वेंकटेश अययर, 5.5 ओवर
  2. दूसरा विकेट- 40/2 रजत पाटीदार, 5.6 ओवर
  3. तीसरा विकेट- 45/3 अर्पित गौड, 7.1 ओवर
  4. चौथा विकेट- 46/4 अवेश खान, 7.3 ओवर
  5. पांचवा विकेट- 47/5, राकेश ठाकुर, 7.6 ओवर

Thailand Open 2021: चोट के कारण पी कश्यप ने छोड़ा मैच, टूर्नामेंट से बाहर

Rahul Chahar 5 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय

सबसे पहले अमित मिश्रा ने साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 5 गेंद पर 4 विकेट चटकाया था। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पिछले सीजन हरियाणे के खिलाफ खेलते हुए अभिमन्यु मिथुन ने भी कुछ यही प्रदर्शन किया था। अब Rahul Chahar टी20 में 5 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here