नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। चोट के कारण KL Rahul सीरीज से बाहर हो गए हैं। सीरीज का तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाना है और उससे ऐन पहले यह बड़ी खबर सामने आई है। BCCI ने खुद इस खबर की पुष्टि की है।
UPDATE: KL Rahul ruled out of Border-Gavaskar Trophy.
More details 👉 https://t.co/G5KLPDLnrv pic.twitter.com/S5z5G3QC2L
— BCCI (@BCCI) January 5, 2021
KL Rahul को शनिवार को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लग गई थी। केएल राहुल की बाईं कलाई में काफी तेज दर्द हो रहा था। इस कारण उन्होंने नेट्स को भी बीच में ही छोड़ दिया। टीम फीजियो का कहना है कि केएल राहुल की कलाई में मोच आ गई है। इस कारण वो अब वर्तमान सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उन्हें ठीक होने मे कम से कम 3 सप्ताह का समय लगेगा।
NZ vs PAK: Kane Williamson का दोहरा शतक, न्यूजीलैंड 548/5
BCCI के अनुसार अब KL Rahul दौरा बीच में ही छोड़कर वापस भारत लौटेंगे। वे यहां बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब शुरू करेंगे। ताकि उनकी चोट जल्दी ठीक हो सके। दरअसल, आस्टेलिया सीरीज के बाद टीम इंडिया को घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी हैं। KL Rahul तीनों ही फाॅर्मेट का अहम हिस्सा हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन की कोशिश रहेगी कि वे जल्दी से ठीक हों और इंग्लैंड सीरीज के लिए उपलब्ध हों।
राजस्थान में खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा, 4 गुना बढ़ाई पदक विजेताओं की इनामी राशि
KL Rahul का चोटग्रस्त होना भारत के लिए परेशानी का सबब हो सकता है। हालांकि उन्हें पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खिलाया गया था लेकिन इसका नतीजा भी टीम मैनेजमेंट ने देखा। भारत की बल्लेबाजी ज्यादा प्रभावी नहीं रही। ये तो भला हो गेंदबाजों का, जिन्होंने अपने दम पर सीरीज को बराबरी पर ला खड़ा किया।