सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी से क्रिकेट में वापसी करेंगे Sreesanth
केरल की टीम में शामिल, तेज गेंदबाजी आक्रमण की करेंगे अगुवाई
नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज S. Sreesanth लगभग 8 साल के अंतराल के बाद एक बार फिर क्रिकेट मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी में श्रीसंत केरल की टीम की तरफ से गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। Sreesanth ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी की तैयारियों के मद्देनजर एक वार्म अप मैच में हिस्सा लिया। मैच में गेंदबाजी के दौरान श्रीसंत पूरी लय में नजर आए। पहले की तरह की उनकी गेंदों में तेजी दिखाई दिए और बल्लेबाजों को घूरने और स्लेजिंग का अंदाज बता रहा था कि यह पहले वाले श्रीसंत ही हैं।
Tennis: जूनियर श्रेणी के बच्चों का ट्रेनिंग कैंप 4 जनवरी से दिल्ली में
Sreesanth मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए पहचाने जाते थे। लिहाजा उनके फैंस और क्रिकेट प्रेमी भी एक बार फिर उन्हें उसी अंदाज में देखना चाहेंगे। 37 साल के श्रसंत पर उम्र अभी हावी होती नहीं दिख रही है। ऐसे में केरल की टीम को उनके बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। और खुद श्रीसंत भी चाहेंगे कि इस मौके का फायदा उठाते हुए वो खुद को साबित करें। टीम ने इस वार्मअप मैच का एक वीडियो जारी किया है, जो यह बताने के लिए काफी है कि श्रीसंत सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी में भी अपने पुराने अंदाज में मैदान पर उतरने वाले हैं।
14 साल के मेंडोंका बने भारत के नए ग्रैंडमास्टर
Sreesanth पर BCCI ने 8 साल का बैन लगाया था लेकिन 2019 में इस अवधि को घटाकर 7 साल कर दिया गया। जिसके बाद इस साल प्रतिबंध की अवधि समाप्त होते ही वो घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए योग्य हो गए। इसी के बाद सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी की केरल टीम में श्रीसंत का चयन किया गया। खुद श्रीसंत ने भी कहा कि अब वो अपनी पुरानी गति और लय हांसिल करना चाहेंगे ताकि 2023 वर्ल्ड कप के लिए दावेदारी जता सकें। इसके अलावा IPL में भी वापस खेलना चाहते हैं।
Lewis Hamilton को मिला ब्रिटेन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
Sreesanth ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ी उनके लिए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी जीतना चाहते हैं। लेकिन मेरी इच्छा है कि हमारी टीम सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी के साथ ही रणजी और ईरानी ट्राॅफी का खिताब भी अपने नाम करे। मैं पूरी तरह फिट हूं और अपनी फिटनेस को टूर्नामेंट के दौरान साबित भी कर दूंगा।