नई दिल्ली। भारतीय CHEES ग्रैंडमास्टरों की संख्या में गुरुवार को एक और इजाफा हुआ। यहां गोवा के 14 वर्ष के शतरंज खिलाड़ी लियोन मेंडोंका इटली में तीसरा और आखिरी नॉर्म हासिल करने के बाद भारत के 67वें ग्रैंडमास्टर बन गए। मेंडोंका ने 14 वर्ष, नौ महीने और 17 दिन में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पहला ग्रैंडमास्टर नॉर्म अक्टूबर में रिजो शतरंज जीएम राउंड रॉबिन में हासिल किया था। वहीं नवंबर में बुडापेस्ट में दूसरा और इटली में वेरजानी कप में तीसरा नॉर्म पाया। इटली में टूर्नामेंट में वह यूक्रेन के विताली बर्नाडस्की के बाद दूसरे स्थान पर रहे।
Lewis Hamilton को मिला ब्रिटेन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
मेंडोंका और उनके पिता लिंडोन कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन के कारण मार्च में यूरोप में ही फंस गए थे। उन्होंने इस दौरान कई टूर्नामेंटों में भाग लिया और ग्रैंडमास्टर बनने के करीब पहुंचे। मेंडोंका ने मार्च से दिसंबर तक 16 टूर्नामेंट खेले और उनकी ईएलओ रेटिंग 2452 से बढकर 2544 हो गई। मेंडोंका ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। इसके लिए काफी मेहनत की है। मैं अपने माता पिता, कोच विशु प्रसन्ना और प्रायोजकों को धन्यवाद देता हूं।’
ICC Test Ranking: रहाणे की टॉप-10 में एंट्री
जनवरी में अर्जेंटीना का दौरा करेगी भारतीय महिला हॉकी टीम
भारतीय महिला Hockey टीम जनवरी से अर्जेंटीना दौरे पर जाएगी और टोक्यो ओलंपिक की तैयारियां शुरू करेगी। हाॅकी टीम 3 जनवरी को अर्जेंटीना के लिए रवाना होगी। कुल 25 खिलाड़ी और 7 सहयोगी स्टाफ के सदस्य दिल्ली से रवानगी लेगा। अपने इस दौरे पर भारतीय टीम 17 जनवरी से मेजबान अर्जेंटीना के खिलाफ 8 मैचों की सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया टीम में David Warner की वापसी
भारतीय महिला Hockey टीम की कप्तान रानी रामपाल की अगुवाई में भारतीय टीम अर्जेंटीना के दौर पर औपचारिक रूप से अपने कोरोना काल के बाद ग्राउंड पर उतरेगी। जुलाई में टोक्यो ओलंपिक खेले जाने हैं। ऐसे में अर्जेंटीना से ही भारतीय महिला Hockey टीम औपचारिक रूप से अपने ओलंपिक की तैयारियां शुरू करने जा रही है। टीम की कप्तान रानी रामपाल ने कहा कि हमारी टीम इस मौके से काफी रोमांचित हैं। इससे हमें पता चलेगा कि बेंगलुरु में पांच महीने के राष्ट्रीय शिविर के बाद हम किस स्थिति में हैं।