आज से जयपुर में चैलेंजर ट्राॅफी की धूम

0
866

6 टीमों के बीच होगी जीत की जद्दोजहद, मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी की टीम के चयन के लिए दावेदारी पेश करेंगे खिलाड़ी

जयपुर। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राॅफी की तैयारियों के लिए आज से जयपुर में राज्य स्तरीय चैलेंजर ट्राॅफी की धूम रहेगी। 15 से 19 नवंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पिछले दिनों ट्रायल किया गया था। जिसके आधार पर टीमों का चयन किया गया है। पिछले साल अंडर-23 और सीनियर खेलने वाले खिलाड़ियों को टीमों में प्रवेश दिया गया है। इस चैलेंजर टूर्नामेंट में प्रदर्शन के आधार पर ही मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए राजस्थान की टीम का चयन किया जाएगा।

आज के मैच :

लक्ष्मण सिंह बनाम राजसिंह डूंगरपुर एकादश (9:00 बजे से)-एसएमएस स्टेडियम

शमशेर सिंह बनाम एस.के. जिब्बू एकादश (दोपहर 1:00 बजे से)-एसएमएस स्टेडियम

हनुमंत सिंह बनाम पार्थसारथी शर्मा एकादश (सुबह 9:00 बजे से)-के.एल. सैनी स्टेडियम।

चैलेंजर की छह टीमें
हनुमंत सिंह एकादश, कोच-निखिल डोरू
यश कोठरी (कप्तान), अजय कूकना (उपकप्तान), शिवा चौहान, देवेश अग्रवाल, कपिल चौधरी, राम मोहन, यश छाजड़, खलील अहमद, अखिल गर्ग, राहुल खंडेलवाल, नीलेश टांक, राहुल पूनिया, पुनीत मिश्रा, शाहबाज खान।

पार्थसारथी शर्मा एकादश, कोच-किशन चौधरी
अशोक मेनारिया (कप्तान), सी पी सिंह (उपकप्तान), अर्जित गुप्ता, रामनिवास गोलाडा, राहुल तोमर, पंकज यादव, सूरज आहूजा, तनवीर उल हक, साहिल दीवान, प्रद्युमन सिंह, दानिश भामू, अंशुमान हाडा, अभिजीत तोमर, अंशुल गढ़वाल, आदित्य सिंह राठौड़।

शमशेर सिंह एकादश, कोच-राकेश बत्रा
सलमान खान (कप्तान), शुभम शर्मा (उपकप्तान), मानेंद्र सिंह, अजय राज सिंह, रजत छपरवाल, ऋतुराज सिंह, विकास जोहरर, रजत चौधरी, शशांक शर्मा, अशोक शर्मा, निखिल शुक्ला, सोनाराम जाट, सौरभ चौहान, सुमित राज, अखिल लाम्बा।

एसके जिब्बू एकादश, कोच-दिशांत याग्निक
अनिकेत चौधरी (कप्तान), आदित्य गढ़वाल (उपकप्तान), दिनेश चौधरी, दिव्य गजराज, समर्पित जोशी, रवि बिश्नोई, अभिमन्यु माथुर, कमलेश पटेल, कन्हैया लाल, मोहित जैन, सुशील सिंघानिया, शोएब खान, अव्यांश सिंह।

राजसिंह डूंगरपुर एकादश, कोच-कमल गोस्वामी
राजेश बिश्नोई सीनियर (कप्तान), हितेश पटेल (उपकप्तान), अंकित लाम्बा, अनिल स्वामी, मनोज अमरावत, संदीप सैनी, राजकुमार सैनी, मानव सुथार, अराफात खान, दीपक चौधरी, शरद चीता, अरशद खान, धनराज सिंह, हर्ष वैष्णव, मनीष सुथार।

लक्ष्मण सिंह एकादश, कोच-पुनीत यादव
महिपाल लोमरोर (कप्तान), दीपक करवासरा (उपकप्तान), हेमराज पुरोहित, विशाल हर्ष, सुश्रुत कुलश्रेष्ठ, सव्य गजराज, आकाश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अज़ीम अख्तर, कुमार बारेसा, शांतनु चौधरी, चिराग शर्मा, हरजीत सिंह, हर्षवर्धन राठौर, हेमंत जोशी, तनिश जैन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here