IND vs AUS T20 LIVE: हार्दिक के दम पर जीता भारत, सीरीज पर 2-0 से कब्जा

0
885

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच भारत ने 6 विकेट से जीत लिया है। इसी के साथ भारत ने t20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के 195 रनों के लक्ष्य को भारत ने 2 गेंद बाकी रहते ही हांसिल कर लिया। हार्दिक पांड्या ने स्लॉग ओवर्स में 22 गेंदों पर 42 रनों की आतिशी पारी खेली। मैच जीतने के लिए टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 109 रन बनाए।

टीम इंडिया 12 साल से ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारी है। इससे पहले भारतीय टीम को फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

धवन की टी-20 इंटरनेशनल में 11वीं फिफ्टी

ओपनर शिखर धवन (52) टी-20 इंटरनेशनल में 11वीं फिफ्टी लगाकर आउट हुए। एडम जम्पा की बॉल पर स्वेप्सन ने कैच लिया। ओपनर लोकेश राहुल 30 रन बनाकर एंड्र्यू टाई की बॉल पर आउट हुए। उन्होंने धवन के साथ 56 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की।

चोटिल एरॉन फिंच मैच से बाहर हैं। उनकी जगह मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे हैं। दोनों टीम में 3-3 बदलाव किए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम में फिंच, जोस हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को बाहर किया गया। उनकी जगह मार्कस स्टोइनिस, एंड्र्यू टाई और डेनियल सैम्स को मौका मिला।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में चोटिल रविंद्र जडेजा की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया। साथ ही मोहम्मद शमी और मनीष पांडे को आराम देकर शार्दूल ठाकुर और श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से हारने वाली टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। ऐसे में अगर आज भारत जीती तो सीरीज अपने नाम कर लेगी।

दोनों टीमें:
भारत: लोकेश राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन।

ऑस्ट्रेलिया: डी’आर्की शॉर्ट, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसेस हेनरिक्स, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्वेप्सन, एंड्र्यू टाई, डेनियल सैम्स और एडम जम्पा।

क्या कहते हैं आंकड़े

अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टी20 सीरीज के इतिहास पर नजर डालें तो दोनों देशों के बीच खेले जाने वाली यह 9वीं टी20 सीरीज है। इनमें से 3 में भारत ने जीत दर्ज की है। जबकि 2 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम रही हैं। जबकि 3 सीरीज बराबर रही हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया में दोनों देशों के बीच खेली गईं 4 सीरीज में से दोनों देशों ने एक-एक में जीत दर्ज की है और एक सीरीज बराबर रही है। इसी तरह अगर दोनों के बीच खेले गए टी20 मैचों की बात करें तो अभी तक दोनों देशों के बीच 20 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 12 और ऑस्ट्रेलिया ने 8 जीते हैं।

ENG vs SA ODI: अफ्रीका के सभी खिलाड़ियों की Corona रिपोर्ट नेगेटिव

सीरीज से हटे Mitchell Starc

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) भारत के खिलाफ अगले दो टी-20 नहीं खेल सकेंगे। पारिवारिक वजहों से उन्होंने टीम से नाम वापस ले लिया और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें रिलीज भी कर दिया है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 1-0 की बढ़त ले चुकी है। आज दूसरा मैच खेला जाना है। पहले टी-20 मैच में स्टार्क ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए थे।

फजीहत के बाद बोले, Gold Medal पर नहीं लेनी थी कस्टम ड्यूटी, वापस देंगे पैसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mitchell Starc का टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने पर भी संदेह है। ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने अब तक यह साफ नहीं किया है कि स्टार्क टीम में कब वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार्क ने बायो-बबल को छोड़ दिया है। उन्होंने परिवार में बीमारी के कारण सीरीज से नाम वापस लिया है।

Ravindra Jadeja भी चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर

ऑलराउंडर Ravindra Jadeja चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया है। जडेजा को पहले टी20 मुकाबले में भारत की पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगी थी। ऐसे में उनकी गैर मौजदूगी में अब मिडिल आर्डर को जिम्मेदारी दिखानी होगी। पहले टी20 में भारत का पूरा मिडिल आर्डर ध्वस्त हो गया था। टीम के चार दिग्गज बल्लेबाजों ने मिलकर महज 12 रन बनाए थे। स्लाॅग ओवर्स में अगर जडेजा ने धुंआधार पारी नहीं खेली होती, तो टीम इंडिया संकट में थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here