Doping : डोप टेस्ट में फेल हुई एथलीट, अस्थाई बैन लगा, एशियाई चैंपियनशिप में जाने से रोका

118
Athlete fails dope test, barred from participating in Asian Championships, doping, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। Doping : भारत की चार गुणा 400 मीटर महिला रिले टीम की सदस्य स्नेहा कोलेरी को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है। एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट (AIU) ने स्नेहा के प्रतिबंधित पदार्थ स्टेनोजोलोल के लिए पॉजिटिव पाए जाने पर ये कार्रवाई की है। दरअसल, स्नेहा को दक्षिण कोरिया के गुमी में होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना होना था। लेकिन उससे पहले ही Doping की जानकारी सामने आने पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। कारणों की जानकारी अब सामने आई है।

IPL 2025: आज तक एलिमिनेटर नहीं जीत सकी है MI, टूट गया खिताबी ख्वाब!

स्नेहा के अलावा वर्षा पर भी कार्रवाई

स्नेहा कोलेरी के अलावा धावक वर्षा टेकाम को अस्थाई रूप से निलंबित किया गया है। उनके खिलाफ ये कार्रवाई एआईयू ने डोप परीक्षण से बचने के कारण की गई है। डोपिंग रोधी निगरानी संस्था एआईयू ने इस बारे में बताया, ’एआईयू ने प्रतिबंधित पदार्थ (स्टेनोजोलोल) की मौजूदगी/उपयोग के लिए स्नेहा कोलेरी (भारत) को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है।’

LSG vs RCB: आज बेंगलुरू के लिए सबसे अहम मुकाबला, खेल खराब करने लखनऊ भी तैयार

क्या कहते हैं नियम?

दरअसल, स्टेनोजोलोल एक प्रदर्शन बढ़ाने वाला एनाबॉलिक स्टेरॉयड है। एआईयू के अनुसार नियम 2.3 के तहत वर्षा को ‘किसी एथलीट द्वारा नमूना देने से बचने, मना करने या विफल रहने’ के लिए निलंबित किया गया।

Singapore Open 2025 कल से, सिंधू-लक्ष्य-प्रणॉय के साथ सात्विक-चिराग भी पेश करेंगे खिताबी दावेदारी

एशियाई चैंपियनशिप से स्नेहा को किया बाहर

स्नेहा वर्षा पिछले साल पुणे हाफ मैराथन में एक घंटा 26 मिनट 22 सेकेंड के समय से दूसरे स्थान पर रही थीं। प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के चलते ही स्नेहा को एशियाई चैंपियनशिप में जाने वाले दल से हटा दिया गया था। हांलाकि राष्ट्रीय महासंघ ने रविवार को इसका कारण बताने से इनकार कर दिया था। भारत के 59 सदस्यीय दल के अन्य सदस्य प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता के लिए गुमी पहुंच चुके हैं। यह प्रतियोगिता मंगलवार से शुरू हो रही है।

Share this…