मुंबई। Mohammed Shami : आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में अनुभवी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami ) को नहीं चुना गया है। उनके बाहर होने की अटकलें काफी दिनों से लगाई जा रही थीं और चयन समिति ने इस पर मुहर भी लगा दी। वजह यह दी गई कि शमी टेस्ट मैच का कार्यभार संभालने के लिए फिट नहीं हैं और अब टेस्ट में उनके भविष्य पर सवाल उठने भी शुरू हो गए हैं। ‘अमरोहा एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शमी 64 टेस्ट में 229 विकेट ले चुके हैं, लेकिन क्या अब वह इसमें इजाफा कर पाएंगे? फिलहाल तो ऐसा नहीं लगता। ऐसा माना जा रहा है कि उनके लिए वापसी के रास्ते बंद हो चुके हैं।
🚨 News 🚨
India’s squad (Senior Men’s) for England Test series announced
Details 🔽 | #TeamIndia | #ENGvIND
— BCCI (@BCCI) May 24, 2025
अब शमी के लिए वापसी बेहद मुश्किल
भारतीय टीम के पास फिलहाल जिस प्रकार की युवा पेस बैटरी है, चयनकर्ता उन्हें ही ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहते हैं। Mohammed Shami ने जून 2023 के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है। यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केनिंग्टन ओवल में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल उनका पिछला टेस्ट मैच था। ऐसे में अब चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी सिर्फ सीमित ओवर के क्रिकेट में ही खेलें। टेस्ट की तुलना में सीमित ओवर क्रिकेट में शमी का प्रदर्शन शानदार रहा है।
PBKS vs MI: टॉप 2 के लिए होगी निर्णायक जंग, आज दोनों टीमों की अग्निपरीक्षा
टेस्ट में गेंदबाजी के लिए फिट नहीं हैं शमी
बीसीसीआई खेल विज्ञान और मेडिकल टीम का एक प्रतिनिधि इस सप्ताह लखनऊ में था और उन्होंने कहा है कि Mohammed Shami का शरीर इस समय दिन के 15 से 20 ओवर डालने और 90 ओवर खेलने के लिए फिट नहीं है। अगरकर ने भी इसी बात पर जोर दिया था कि वनडे और टी20 में चार से अधिकतम 10 ओवर डालने और टेस्ट में दिन में कम से कम 15-20 ओवर डालने में काफी अंतर है और हाल फिलहाल में शमी जिस तरह की चोट से गुजरे हैं, वह टेस्ट के लिए तैयार नहीं हैं।
RCA : राजस्थान में क्रिकेट का महाकुंभ: 7 जून से शुरू होगी Colvin Shield, यहां देखिए पूरा शेड्यूल
IPL में भी बड़ा कमाल नहीं दिखा सके शमी
शमी ने इस साल फरवरी मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी खेली और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अधिकांश मैच खेले, लेकिन अपनी रंगत में नहीं दिखे। Mohammed Shami एसजी टेस्ट गेंद, ड्यूक या कूकाबूरा से गेंदबाजी में महारथी हैं। रिवर्स स्विंग में उनका कोई सानी नहीं। बुमराह के साथ उनकी जोड़ी विपक्षी टीमों के लिए घातक साबित होती है। 2023 वनडे विश्व कप में ऐसा देखने को मिला था। हालांकि, अब यह जोड़ी टेस्ट में फिलहाल तो साथ नहीं दिखेगी।
Korfball : चूरू जिला संघ की नई कार्यकारिणी का गठन, जगदीश डूडी बने अध्यक्ष
टीम के लिए आकाश और प्रसिद्ध सबसे अच्छे विकल्प
शमी की गैरमौजूदगी में बुमराह और सिराज का खेलना तय माना जा रहा है। बुमराह भी पांचों टेस्ट नहीं खेलेंगे। ऐसे में सिराज किसी टेस्ट में पेस बॉलिंग को लीड करते दिखेंगे। शमी रिवर्स स्विंग और सीम गेंदबाज रहे हैं। ऐसे में आकाश दीप उनके सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। आकाश दीप ने हाल फिलहाल में अच्छी गेंदबाजी कर खुद को साबित किया है। अगर पिच से हल्की भी स्विंग या सीम मिलती है तो आकाश दीप उससे मदद ले सकते हैं। प्रसिद्ध भी शमी के अच्छे विकल्प हैं। Mohammed Shami की तरह प्रसिद्ध पिच पर जोर से हिट करके सीम प्राप्त करते हैं। हालांकि, आकाश और प्रसिद्ध में से किसी एक को ही खेलने का मौका मिलेगा।