PBKS vs MI: टॉप 2 के लिए होगी निर्णायक जंग, आज दोनों टीमों की अग्निपरीक्षा

172
PBKS vs MI match day, last chance for both teams to grab top 2 spot, rohit sharma, shreyas iyer, latest sports update
Advertisement

जयपुर। PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स आज आईपीएल के अपने अंतिम लीग चरण के मुकाबले में एक-दूसरे का सामना करेंगे। शीर्ष दो में जगह बनाने की कोशिश में दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ तालिका में अभी दूसरे स्थान पर है, लेकिन मुंबई से हारने पर वह तीसरे या चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी जिससे टीम को 30 मई को एलिमिनेटर के लिए तैयार होना पड़ेगा। पंजाब के लिए शीर्ष दो में रहने के लिए मुंबई की मजबूत टीम के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।

पंजाब और मुंबई के लिए करो या मरो वाला है मामला

चेन्नई से हार के बरद गुजरात के खाते में 18 हैं। पंजाब के खाते में PBKS vs MI मैच जीतने के बाद 19 अंक हो जाएंगे और उसकी जगह पहले क्वालीफायर में पक्की हो जाएगी। मुंबई 16 अंक के साथ चौथे स्थान पर सिमट जाएगी। ऐसे में 27 मई को खेले जाने वाले लीग दौर के आखिरी मैच में आरसीबी एलएसजी को हरा देती है तो वो भी टॉप 2 में पहुंच जाएगी। पंजाब और बेंगलुरू के बीच पहले और दूसरे स्थान का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। ऐसे में गुजरात को 18 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए मुंबई से एलिमिटेर मुकाबले में भिडऩा पड़ेगा। आरसीबी अगर लखनऊ के खिलाफ मैच हार जाती है तो गुजरात दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी और आरसीबी को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ेगा।

मजबूत है मुंबई इंडियन्स की गेंदबाजी

पंजाब किंग्स दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 200 से अधिक रन का बचाव करने में असफल रही। ऐसे में वह अपनी गेंदबाजी में खामियों को सुधारने की कोशिश करेंगे। एसएमएस स्टेडियम की छोटी बाउंड्री और बल्लेबाजी के लिए आसान परिस्थितियां PBKS vs MI मैच को बड़े स्कोर वाला मुकाबला बनाने का संकेत देते हैं। इसमें दोनों टीमों की गेंदबाजी योजनाओं की परीक्षा होगी। इस मामले में हालांकि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी दिख रहा है। बुमराह ने इस आईपीएल के इस सत्र में सिर्फ नौ मैचों में 16 विकेट लिए हैं। हार्दिक पंड्या ने मिचेल सेंटनर और विल जैक्स जैसे स्पिनरों के साथ अच्छा तालमेल दिखाया है जिससे मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी लाइन-अप पंजाब किंग्स के मुकाबले और भी घातक बन जाती है।

पंजाब को करना पड़ेगा मुंबई की बल्लेबाजी पर काबू

अर्शदीप सिंह (16 विकेट) और युजवेंद्र चहल (14 विकेट) (मामूली चोट के कारण पिछला नहीं खेल पाए थे) दोनों को मार्को यानसेन (14 विकेट) के साथ मिलकर मुंबई इंडियंस की मजबूत बल्लेबाजी को रोकने के लिए कारगर योजना पर काम करना होगा। सूर्यकुमार यादव (583 रन) और श्रेयस अय्यर (488 रन) अपनी-अपनी टीमों के बल्लेबाजी क्रम के अहम स्तंभ रहे है। आईपीएल अब निर्णायक चरण में पहुंच गया है ऐसे में इन दोनों को PBKS vs MI मैच में अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाये रखनी होगी। पंजाब को अपने सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी प्रभसिमरन सिंह (486) और प्रियांश आर्य (362) से मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी। जिससे मध्यक्रम बेखौफ होकर बल्लेबाजी कर सके।

GT vs CSK : चेन्नई ने दी गुजरात को करारी शिकस्त, हारकर भी टॉप पर GT

रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद, तिलक का फॉर्म चिंता का विषय

दिग्गज रोहित शर्मा के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है लेकिन टीम को इस अनुभवी बल्लेबाज से PBKS vs MI इस अहम मैच में बड़ी पारी की उम्मीद है। मुंबई इंडियंस के लिए तिलक वर्मा के फॉर्म में गिरावट थोड़ी चिंता की बात है। पिछले सात मैचों में उन्होंने तीन बार वह दोहरे आंकड़े में पहुंचने में विफल रहे जबकि दो बार 20 के आस-पास रन बनाये। दो मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

RCA : जंग का मैदान बनी एड-हॉक कमेटी, मीटिंग में हंगामा, भ्रष्टाचार के मामले की होगी जांच

PBKS vs MI मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहाल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसेन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

मुंबई इंडियंस: रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

Share this…