Neeraj Chopra और जूलियन वेबर आज फिर होंगे आमने-सामने, इस टूर्नामेंट में खिताबी भिड़ंत

108
Neeraj Chopra and Julian Weber face off again, janusz kusocinski 2025, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Neeraj Chopra : भारत के स्टार ओलंपिक मैडलिस्ट Neeraj Chopra आज एक बार फिर एक्शन में दिखाई देंगे। नीजर ने हाल ही में दोहा डायमंड लीग में जेवलिन थ्रो के 90 मीटर के आंकड़े को पार किया है। इस टूर्नामेंट में जूलियन वेबर पहले स्थान पर रहे थे। अब एक बार फिर नीरज और वेबर आमने-सामने होंगे। मौका होगा भारतीय समयानुसार आज देर रात पोलैंड के चोरजो में होने वाले जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल 2025 एथलेटिक्स मीट का।

Angelo Mathews ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल एथलेटिक्स मीट को लाइव स्ट्रीमिंग पर देखा जा सकेगा। Neeraj Chopra का जैवलिन थ्रो इवेंट भारतीय समयानुसार रात 9.45 बजे से शुरू होगा। यह 2025 एथलेटिक्स कैलेंडर में नीरज चोपड़ा का तीसरा इवेंट होगा। उन्होंने पिछले हफ्ते दोहा डायमंड लीग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए 90.23 मीटर का आंकड़ा पार किया था। इससे पहले उन्होंने अप्रेल में दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में 84.52 मीटर थ्रो के साथ पोच इंविटेशनल मीट जीती थी।

खेल संघों के वारे-न्यारे, केंद्र सरकार ने बढ़ाई आर्थिक मदद, अंतरराष्ट्रीय आयोजन पर अब मिलेंगे 2 करोड़

जानूस कुसोसिन्स्की मेमोरियल 2025 मेंस जैवलिन थ्रो एंट्री लिस्ट

  • एंड्रियन मार्डेरे (मोल्दोवा)
  • डेविड वेगनर (पोलैंड)
  • जूलियन वेबर (जर्मनी)
  • नीरज चोपड़ा (भारत)
  • एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा)
  • मार्सिन क्रुकोव्स्की (पोलैंड)
  • साइप्रियन मृजीग्लोड (पोलैंड)
  • आर्टूर फेलनर (यूक्रेन)

RCB vs SRH: आरसीबी का खेल बिगाड़ने उतरेगी हैदराबाद, आज होगी रोमांचक जंग

इस प्रतियोगिता में दो बार के वर्ल्ड चैंपियन और पेरिस 2024 के कांस्य पदक विजेता एंडरसन पीटर्स भी शिरकत करेंगे। ऐसे में यह मुकाबला जैवलिन थ्रो प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। पोलैंड के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक मार्सिन क्रुकोव्स्की भी घरेलू मैदान पर अपनी श्रेष्ठता साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे। Neeraj Chopra को पहले एनसी क्लासिक में हिस्सा लेना था, जो 24 मई को बेंगलुरु में निर्धारित किया गया था, लेकिन बाद में मीट को स्थगित कर दिया गया। इसकी वजह से पोलैंड में उन्हें प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिल गया।

Share this…