Angelo Mathews ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

97
Angelo Mathews announced Retirement from test cricket, Sri Lanka, Latest Sports Update
Advertisement

कोलंबो। Angelo Mathews : श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया के ज़रिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 17 से 21 जून 2025 तक बांग्लादेश के खिलाफ गॉल में होने वाला टेस्ट मैच उनके करियर का आखिरी टेस्ट होगा।

मैथ्यूज ने अपने बयान में कहा,

“अगर मेरे देश को मेरी जरूरत होगी तो मैं वनडे और टी20 फॉर्मेट में चयन के लिए उपलब्ध रहूंगा।”
हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि उन्हें लगभग एक साल से व्हाइट-बॉल टीम में जगह नहीं मिली है।

खेल संघों के वारे-न्यारे, केंद्र सरकार ने बढ़ाई आर्थिक मदद, अंतरराष्ट्रीय आयोजन पर अब मिलेंगे 2 करोड़

🔹 टेस्ट करियर का आँकलन

आँकड़ा विवरण
टेस्ट डेब्यू जुलाई 2009 बनाम पाकिस्तान (गॉल)
कुल टेस्ट मैच 118
कुल रन 8167
बैटिंग औसत 44.62
टेस्ट शतक 16
टेस्ट अर्धशतक 45
कुल विकेट (गेंदबाज़ी) 33

Angelo Mathews ने 34 टेस्ट मैचों में श्रीलंका की कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 13 मैचों में टीम को जीत दिलाई। जबकि 15 मुकाबलों में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा। 6 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे।

Share this…