Khelo India : राजस्थान बीच कबड्डी के फाइनल में, सेमीफाइनल में आंध्र प्रदेश को हराया

101
Khelo India Beach games, Rajasthan enters in the final, latest Sports update
Advertisement

जयपुर। Khelo India बीच गेम्स में राजस्थान ने कबड्डी के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में राजस्थान ने रोमांचक संघर्ष में आंध्र प्रदेश को 43-40 अंकों से शिकस्त दी। फाइनल में राजस्थान का मुकाबला हरियाणा और महाराष्ट्र के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।

Hockey : FIH Pro League 2024-25 के यूरोपीय चरण के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हरमनप्रीत को कमान

Khelo India बीच गेम्स में राजस्थान दल के चीफ डे मिशन नरेन्द्र भूरिया ने बताया कि इससे पहले राजस्थान ने क्वार्टर फाइनल मैच में दमन दीव को 53-30 अंकों से पराजित किया था। जबकि लीग मुकाबले में कर्नाटक को 51-39 पॉइंट से कर्नाटक को हराया। राजस्थान का अगला और अंतिम लीग मुकाबला दादर नगर हवेली से होगा।

Share this…