MRG Chess Championship 2025 का समापन, स्टेट टीम के लिए 8 खिलाड़ियों का चयन

271
MRG Chess Championship 2025 concludes, 8 players selected for state Lavel team, Latest Sports Update
Advertisement

जयपुर। MRG Chess Championship 2025 : एमआरजी मल्टीस्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित एमआरजी चेस चौंपियनशिप 2025 (MRG Chess Championship 2025) का जयपुर में समापन हो गया। इस भव्य आयोजन में अंडर-9, अंडर-11 और अंडर-15 आयु वर्ग के लगभग 200 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। छोटी उम्र के बच्चों ने भी इस प्रतियोगिता में जिस स्किल का प्रदर्शन किया, वो देखने योग्य था। इस दौरान जयपुर जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में अंडर 9 और 11 के राज्य चयन ट्रायल भी आयोजित किए गए। समापन के साथ ही चयन ट्रायल के परिणाम भी जारी कर दिए गए।

MRG Chess Championship 2025 का भव्य आगाज, जयपुर में युवा शतरंज खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

MRG Chess Championship 2025 में ₹32,000 की नकद पुरस्कार राशि विभिन्न वर्गों में विजेताओं को प्रदान की गई, जिससे खिलाड़ियों में विशेष उत्साह और प्रतिस्पर्धा का भाव देखने को मिला। प्रतियोगिता जयपुर जिला शतरंज संघ (जेडीसीए) के सहयोग से आयोजित की गई।

GT vs DC : दिल्ली के करो या मरो का मैच, गुजरात जीती तो प्लेऑफ में एंट्री

एमआरजी क्लब की निदेशक डॉ. सोनिका ने बताया कि इस आयोजन में जयपुर जिला शतरंज संघ के कोषाध्यक्ष आशा भार्गव, कार्यकारिणी सदस्य मधु मेहता, अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर भगवती प्रसाद तथा जयेंद्र चतुर्वेदी विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने बच्चों को उत्साहवर्धक मार्गदर्शन दिया। जेडीसीए कोषाध्यक्ष ने इस आयोजन के लिए एमआरजी मल्टीस्पोर्ट्स क्लब का आभार व्यक्त किया।

RR vs PBKS : पंजाब जीती तो प्लेऑफ की दहलीज पर, लेकिन राजस्थान बिगाड़ सकती है समीकरण

राज्य चयन ट्रायल्स (U-9 एवं U-11) के परिणाम

वर्ग प्रथम स्थान द्वितीय स्थान
अंडर-9 बॉयज़ हर्ष ममतानी आरव माथुर
अंडर-9 गर्ल्स तीशा ब्यादवाल संबोधी गुप्ता
अंडर-11 बॉयज़ विहान गुप्ता ऋषि चतुर्वेदी
अंडर-11 गर्ल्स गौरांगी शर्मा सम्बोधी गुप्ता

इन आठ खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन किया गया है, जो अब राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अंडर-15 श्रेणी के विजेता (राज्य चयन से पृथक):

वर्ग प्रथम स्थान द्वितीय स्थान
अंडर-15 बॉयज़ वर्णित दीक्षित सिद्धांत चतुर्वेदी
अंडर-15 गर्ल्स कैवल्य गोयनका आरोही शर्मा

Roston Chase : रोस्टन चेज बने वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान

प्रतिभागियों ने किया शानदार कौशल का प्रदर्शन

हालांकि अंडर-15 श्रेणी राज्य स्तरीय ट्रायल्स में शामिल नहीं थी, फिर भी इस वर्ग के प्रतिभागियों ने शानदार कौशल और रणनीतिक समझ का प्रदर्शन किया। उनकी प्रतिभा को सम्मान देते हुए आयोजकों द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया गया। MRG Chess Championship 2025 न केवल खिलाड़ियों के लिए एक प्रतिस्पर्धात्मक मंच सिद्ध हुई, बल्कि उनके मानसिक विकास, एकाग्रता और रणनीतिक चिंतन को भी प्रोत्साहित करने वाली एक सराहनीय पहल साबित हुई।

Share this…