RR vs PBKS : पंजाब जीती तो प्लेऑफ की दहलीज पर, लेकिन राजस्थान बिगाड़ सकती है समीकरण

290
RR vs PBKS, Punjab Kings vs Rajasthan Royals Match Preview, Weather Conditions, Latest Sports update
Advertisement

जयपुर। RR vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज एक अहम दिन है, जब टूर्नामेंट में दो मुकाबले (डबल हेडर) खेले जाएंगे। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा, जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टक्कर गुजरात टाइटंस (GT) से होगी।

पंजाब के 11 मैचों में 7 जीत और 1 बेनतीजा मैच से 15 पॉइंट्स हैं। आज राजस्थान को हराकर PBKS प्लेऑफ की दहलीज पर यानि दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। उन्हें फिर प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बचे हुए 2 में से एक ही मैच में जीत चाहिए होगी। पंजाब अगर आज का RR vs PBKS मैच हार गई तो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए दोनों मैच जीतने ही पड़ेंगे। हालांकि, ये मुकाबले दिल्ली और मुंबई के खिलाफ हैं, दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं।

राजस्थान कर सकती है पंजाब के साथ खेला

राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ स्टेज से बाहर हो चुकी है, लेकिन टीम आज RR vs PBKS मैच जीतकर पंजाब का गणित बिगाड़ सकती है। IPL 2025 के 12 मैचों में 3 जीत से महज 6 पॉइंट्स हैं। आज जीतकर टीम 8वें नंबर पर पहुंच जाएगी। उनका आखिरी मैच चेन्नई से है, जिसके नतीजे से प्लेऑफ के गणित पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

IPL 2025 : बारिश ने कराई रवानगी, KKR आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

🕞 RR vs PBKS : दोपहर 3:30 बजे, SMS स्टेडियम, जयपुर

  • यह इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला होगा।

  • पिछले मैच में राजस्थान ने पंजाब को 50 रन से हराया था।

  • हालांकि, मौजूदा हालात में दोनों टीमों की स्थिति अलग है।

MRG Chess Championship 2025 का भव्य आगाज, जयपुर में युवा शतरंज खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

📌 मैच डिटेल्स: IPL 2025 – 59वां मुकाबला, RR vs PBKS

विवरण जानकारी
मुकाबला राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (RR vs PBKS)
मैच नंबर 59वां मैच
तारीख 18 मई 2025
स्टेडियम सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
टॉस टाइम दोपहर 3:00 बजे
मैच टाइम दोपहर 3:30 बजे से शुरू

 

Roston Chase : रोस्टन चेज बने वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान

🏟 पिच रिपोर्ट: सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर

  • जयपुर की पिच आमतौर पर बैटिंग फ्रैंडली मानी जाती है।

  • अब तक इस मैदान पर 61 IPL मुकाबले खेले जा चुके हैं।

  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं, जबकि
    पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 39 मैच अपने नाम किए हैं।

  • इस मैदान पर सबसे बड़ा टीम स्कोर:
    217/6 – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स (साल 2023)।

📌टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।

Cricket: भीनमाल में सीनियर क्रिकेट टूर्नामेंट अब 27 मई से, स्टेडियम बुक होने से बदलनी पड़ी तारीखें

🌤 वेदर कंडीशन: जयपुर – 18 मई 2025

  • मैच के दिन काफी गर्मी रहेगी और धूप तेज रहने की संभावना है।

  • बारिश की केवल 4% संभावना है, यानी खेल में बाधा की आशंका बेहद कम।

  • तापमान: न्यूनतम 31°C से अधिकतम 42°C तक रहने का अनुमान।

Doha Diamond League 2025 : पारुल चौधरी ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड; विश्व चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई

RR vs PBKS: संभावित प्लेइंग-12

राजस्थान रॉयल्स (RR) पंजाब किंग्स (PBKS)
रियान पराग (कप्तान) श्रेयस अय्यर (कप्तान)
यशस्वी जायसवाल प्रभसिमरन सिंह
वैभव सूर्यवंशी प्रियांश आर्या
कुणाल सिंह राठौर जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) शशांक सिंह
शिमरोन हेटमायर नेहल वाधेरा
वनिंदू हसरंगा मार्कस स्टोयनिस
जोफ्रा आर्चर अजमतुल्लाह ओमरजई
महीश तीक्षणा मार्को यानसन
युद्धवीर सिंह चरक युजवेंद्र चहल
आकाश मधवाल अर्शदीप सिंह
शुभम दुबे हरप्रीत बरार

Share this…