IPL 2025 : लखनऊ और पंजाब को बड़ा झटका, प्रमुख गेंदबाज हुए चोटिल

140
IPL 2025, Big setback for LSG and PBKS, key bowlers get injured, Latest Sports Update
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स को अपने प्रमुख तेज गेंदबाजों की चोट के कारण बड़ा झटका लगा है। चोटिल खिलाड़ियों ने दोनों टीमों की गणित बिगाड़ दी है। यही कारण है कि आनन-फानन में नए खिलाड़ियों को टीमों में शामिल किया गया है। अब देखना ये रोचक होगा कि आने वाले मैचों में नए खिलाड़ी क्या असर डाल पाते हैं।

IPL 2025 फिर शुरू होने से पहले BCCI का अप्रत्याशित फैसला, ‘डिलीट’ किया यह मैच

LSG: मयंक यादव फिर हुए बाहर

लखनऊ के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव एक बार फिर से चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के युवा गेंदबाज विलियम ओरुर्के को ₹3 करोड़ में टीम में शामिल किया गया है। मयंक की गैरमौजूदगी में IPL 2025 में टीम की गेंदबाजी पर असर पड़ सकता है।

KIYG 2025 में राजस्थान का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 60 पदकों के साथ पदक तालिका में तीसरे स्थान पर कब्जा

PBKS: फर्ग्यूसन की जगह आए जैमीसन

पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले लॉकी फर्ग्यूसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह न्यूजीलैंड के ही एक और तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को ₹2 करोड़ में टीम से जोड़ा गया है।

Thailand Open 2025 : उन्नति हुड्डा और मालविका बंसोड़ दूसरे दौर में हारकर बाहर

🗓️ BCCI ने जारी किया IPL 2025 का संशोधित कार्यक्रम

IPL 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस दौरान पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में होने वाला मुकाबला भी रद्द कर दिया गया था।

अब तक आईपीएल 2025 में 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बीसीसीआई ने फाइनल समेत बचे हुए 17 मैचों का नया कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसमें सबसे अहम बदलाव यह है कि पंजाब बनाम दिल्ली का रद्द हुआ मुकाबला अब 24 मई को जयपुर में खेला जाएगा। इसके साथ ही आईपीएल 2025 का फाइनल, जो पहले 25 मई को होना था, अब 3 जून को आयोजित किया जाएगा।

Share this…