IPL 2025: नए शेड्यूल ने बढ़ाई 4 देशों की टेंशन, एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस

2301
IPL 2025 new schedule, four teams worried after announcement, 15 players may miss ipl, jos buttler, nicolas puran, latest sports updates
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 का नया शेड्यूल सामने आ गया है। अब 17 मई से आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। लेकिन आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल आते ही एक बड़ा पेंच फंस गया है, जिस बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले खेले जाएंगे। उसी दौरान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के कुछ प्लेयर्स आईपीएल 2025 के मैच मिस कर सकते हैं।

29 जून से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 29 मई से 3 जून तक वनडे सीरीज खेली जानी है। ऐसे में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के प्लेयर्स पर भी खेलने पर बड़ा संशय खड़ा हो सकता है। IPL 2025 में खेलने वाले इंग्लैंड के बड़े नामों में जोस बटलर, जोफ्रा ऑर्चर सैम करन, विल जैक्स, फिल साल्ट और रीस टॉप्ले, मोईन अली शामिल हैं। वहीं वेस्टइंडीज के बड़े प्लेयर्स में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकलोस पूरन और रोमारियो शेफर्ड शामिल हैं। ऐसे में इन से कुछ प्लेयर्स वनडे सीरीज में खेल सकते हैं और आईपीएल 2025 के मैच मिस कर सकते हैं।

Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए ये बड़े रिकॉर्ड, बराबरी करना बेहद मुश्किल

11 जून से होगा WTC 2025 फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें खिताब जीतने के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी। ऐसे में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स IPL 2025 से ब्रेक ले सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स और जोश हेजलवुड आरसीबी की तरफ से खेलते हैं। इन प्लेयर्स के वापस ना लौटने से दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी को झटका लग सकता है, क्योंकि ये बॉलिंग लाइन अप की अहम कड़ी हैं और अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।

Virat Kohli ने किया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान, वनडे खेलते रहेंगे

भारतीय ए टीम के भी इंग्लैंड में 30 मई से मैच

इससे बड़ी दिक्कत यह है कि भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले भारत ए को  इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैच खेलने हैं, जबकि एक मुकाबला सीनियर इंडिया टीम के खिलाफ खेलना है। ऐसे में 3 जून को फाइनल होने के चलते कई खिलाड़ी, जो भारत ए टीम का हिस्सा होंगे, उन्हें IPL 2025 को छोडऩा पड़ सकता है। बता दें, इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहला मुकाबला 30 मई से 2 जून और दूसरा मुकाबला 6 से 9 जून के बीच खेला जाना है। भारतीय खिलाड़ी आईपीएल के बाद सीधे इंग्लैंड दौरे के लिए जाएंगे। इस दौरे पर टीम इंडिया को पांच टेस्ट खेलने हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से शुरू हो रहा है। ऐसे में भारतीय खिलाडिय़ों के पास आईपीएल के बाद काफी कम समय होगा।

Share this…