Neeraj Chopra दिखाएंगे दोहा डायमंड लीग में जलवा, 16 मई से होगी दिग्गजों में खिताबी भिड़ंत

111
Neeraj Chopra, Doha Diamond League from May 16, Latest Sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। Neeraj Chopra : भारत के ओलंपिक मैडलिस्ट स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा अब दोहा डायमंड लीग में अपना जलवा दिखाएंगे। 16 मई से शुरू हो रहे डायमंड लीग के दोहा चरण में Neeraj Chopra के साथ 3 और भारतीय खिलाड़ी उतरेंगे। इसमें जेवलिन थ्रो में उनके साथ किशोर जेना भी शामिल होंगे। नीरज ने 2023 में दोहा चरण को जीता था, उस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 88.67 मीटर का था। जबकि पिछले साल 2024 में नीरज 88.36 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

AFI : विदेशों में ट्रेनिंग के लिए अब एथलीट्स को लेनी होगी लिखित अनुमति, नहीं तो होगी कार्रवाई

किशोर जेना भी होंगे मुकाबले में

भारतीय भाला फेंक एथलीट किशोर जेना ने 2024 में भी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने 76.31 मीटर के थ्रो के साथ नौवां स्थान हासिल किया था। इस बार पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, क्योंकि इसमें कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

Athletics : जूनियर फेड कप स्थगित, AFI ने किया ऐलान

🏆ये दिग्गज भी खिताबी दौड़ में शामिल

क्रमांक खिलाड़ी का नाम देश प्रमुख उपलब्धि
1 एंडरसन पीटर्स ग्रेनेडा दो बार के विश्व चैंपियन, पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता
2 जेकब वाडलेच चेक गणराज्य 2024 चैंपियन, यूरोपीय चैंपियनशिप पदक विजेता
3 जूलियन वेबर जर्मनी यूरोपीय चैंपियनशिप स्वर्ण पदक (2022)
4 मैक्स डेहनिंग जर्मनी युवा प्रतिभा, राष्ट्रीय चैंपियन
5 जूलियस येगो कीनिया 2015 विश्व चैंपियन, रियो ओलंपिक रजत पदक विजेता
6 रोडरिक जेनकी डीन जापान एशियाई खेलों के पदक विजेता

 

Neeraj Chopra क्लासिक 2025 टूर्नामेंट स्थगित, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

डायमंड लीग में भारत के दो और रिकॉर्डधारी उतरेंगे मैदान में

प्रतियोगिता में भारत के दो अन्य राष्ट्रीय रिकॉर्डधारी एथलीट भी हिस्सा ले रहे हैं। गुलवीर सिंह, जो पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में भारत का राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं, इस बार डायमंड लीग में पहली बार कदम रख रहे हैं।

वहीं पारुल चौधरी, जो महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक हैं, इस प्रतिष्ठित लीग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इन दोनों खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Share this…