KIYG 2025 : हरियाणा ने लगातार दूसरी बार जीता कबड्डी का स्वर्ण, फाइनल में महाराष्ट्र को हराया

99
KIYG 2025, Haryana won Kabaddi gold, defeated Maharashtra in the final, Latest sports Update
Advertisement

नई दिल्ली। KIYG 2025 : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 (KIYG 2025) के अंडर-18 लड़कों के कबड्डी फाइनल में हरियाणा की टीम ने एक बार फिर अपने दबदबे को साबित किया। कप्तान जय हिंद लाथर के नेतृत्व में टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्णायक मुकाबले में महाराष्ट्र को 39-28 के अंतर से हराया। इस जीत के साथ हरियाणा ने लगातार दूसरी बार स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया और अपनी श्रेष्ठता को दोहराया।

रेडर्स प्रिंस दहिया, ईशांत, और निखिल ने पूरे मैच में विरोधी टीम पर दबाव बनाए रखा। कप्तान जय हिंद ने मैच के बाद कहा, “हम परदीप नरवाल और दीपक निवास हुड्डा जैसे दिग्गजों से प्रेरित हैं और आने वाले समय में देश के लिए पदक जीतना हमारा सपना है।”

हरियाणा की टीम ने ग्रुप स्टेज में आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ को हराया था। सेमीफाइनल में उन्होंने राजस्थान को करीबी मुकाबले में मात दी और फाइनल में पहुंचकर जीत दर्ज की।

IPL 2025: RCB के बाद DC पर भी आफत, नहीं लौटेंगे मैच विनर खिलाड़ी

KIYG 2025: महाराष्ट्र की अस्मिता ने दो राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े 

KIYG 2025 में महाराष्ट्र की युवा भारोत्तोलक अस्मिता दत्तात्रय धोणे ने 49 किलोग्राम वर्ग में दो यूथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता। 18 वर्षीय अस्मिता ने क्लीन एंड जर्क में 95 किग्रा और कुल 170 किग्रा भार उठाकर अपने ही पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

इस वर्ग में उत्तर प्रदेश की मानसी चामुंडा ने स्नैच में नया रिकॉर्ड बनाते हुए रजत पदक हासिल किया, जबकि कांस्य पदक किसी अन्य राज्य की झोली में गया।

Share this…