WTC Final 2027 : भारत मेजबानी का इच्छुक, BCCI करेगी औपचारिक आवेदन

83
India keen to host WTC Final 2027 , BCCI to make formal proposal, latest sports update
Advertisement

नई दिल्ली। WTC Final 2027 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 2025-2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल की मेजबानी भारत में करने पर विचार कर रहा है। इस प्रस्ताव को जल्द ही औपचारिक रूप दिया जा सकता है। अगर यह योजना सफल होती है, तो यह पहली बार होगा जब WTC Final इंग्लैंड से बाहर और भारतीय सरजमीं पर खेला जाएगा।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल ने जीता खिताब, रयान स्कूल को 8 विकेट से दी मात

अब तक दो WTC Final इंग्लैंड में खेले जा चुके हैं। पहला फाइनल 2021 में साउथैम्पटन में हुआ था, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी। दूसरा फाइनल 2023 में ओवल, लंदन में खेला गया, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता। वहीं, तीसरा फाइनल (WTC Final 2025) भी इसी साल इंग्लैंड के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

Virat Kohli ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की जताई इच्छा, BCCI ने कहा- फैसले पर पुनर्विचार करें

ICC की बैठक में BCCI की भूमिका पर चर्चा

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, पिछले महीने जिम्बाब्वे में हुई आईसीसी की मुख्य कार्यकारी समिति (CEC) की बैठक के दौरान बीसीसीआई की भूमिका को लेकर अहम चर्चा हुई थी। इस बैठक में बीसीसीआई की ओर से आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने प्रतिनिधित्व किया। गौरतलब है कि पूर्व BCCI सचिव जय शाह ने दिसंबर 2024 में ग्रेग बार्कले की जगह आईसीसी अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था।

एक सूत्र ने संकेत दिया, ‘अगर भारत अगले WTC Final में पहुंचता है तो यह प्रशंसकों के लिए एक शानदार मौका होगा। पर अगर भारत फाइनल में नहीं खेलता है तो भी दो अन्य शीर्ष टीमों के बीच मैच में बहुत से लोग दिलचस्पी लेंगे।’ भारत अब तक दो बार WTC Final में पहुंच चुका है। 2021 में उसे न्यूजीलैंड ने और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।

Neeraj Chopra क्लासिक 2025 टूर्नामेंट स्थगित, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम

भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2025-27 चक्र की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी। लीड्स में 20 जून से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

मैच दिनांक स्थान
पहला टेस्ट 20-24 जून 2025 हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट 02-06 जुलाई 2025 एजबस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट 10-14 जुलाई 2025 लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई 2025 ओल्ड ट्रेफोर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31-04 अगस्त 2025 द ओवल, लंदन

Share this…