Neeraj Chopra क्लासिक 2025 टूर्नामेंट स्थगित, सुरक्षा कारणों का दिया हवाला

130
Neeraj Chopra Classic 2025 Javelin Throw Athletics championship Postponed, Latest Sports Update
Advertisement

बेंगलुरु। Neeraj Chopra : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मौजूदा तनाव के मद्देनज़र, बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में 24 मई को प्रस्तावित Neeraj Chopra Classic 2025 को स्थगित कर दिया गया है। शुक्रवार को आयोजकों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह फैसला सुरक्षा कारणों और एथलीटों की भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

PSL 2025: यूएई ने पीटी पाकिस्तान की भद्द, पीएसएल को मंजूरी से इंकार; लीग रद्द

आयोजकों का आधिकारिक बयान

“मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, एनसी क्लासिक का पहला संस्करण अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है,” आयोजकों ने कहा।

“यह फैसला सभी विचार और परामर्श के बाद लिया गया है, जिसमें एथलीटों, स्टेकहोल्डर्स और पूरी कम्यूनिटी की भलाई को प्राथमिकता दी गई है।”

एथलेटिक्स की ‘ए’ कैटेगरी प्रतियोगिता

Neeraj Chopra क्लासिक को वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा ‘ए’ कैटेगरी में शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता नीरज चोपड़ा, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) और वर्ल्ड एथलेटिक्स (WA) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।

IPL 2025: घर लौटने को बेताब विदेशी खिलाड़ी, दोबारा लौटने पर सस्पेंस

शानदार भागीदारी – विश्वस्तरीय थ्रोअर होने वाले थे शामिल

इस प्रतियोगिता में विश्व स्तरीय जैवलिन थ्रोअर हिस्सा लेने वाले थे, जिनमें शामिल हैं:

खिलाड़ी का नाम उपलब्धि
Neeraj Chopra ओलंपिक चैंपियन (2020), वर्ल्ड चैंपियन
एंडरसन पीटर्स (ग्रेनाडा) दो बार के वर्ल्ड चैंपियन
थॉमस रोहलर (जर्मनी) रियो 2016 ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट
जूलियस येगो (केन्या) 2015 वर्ल्ड चैंपियन
किशोर जेना (भारत) एशियन गेम्स रजत पदक विजेता

नीरज चोपड़ा ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के पोच इनविटेशनल में अपने 2025 सीजन की शुरुआत जीत के साथ की थी और वे 16 मई को दोहा डायमंड लीग में भाग लेने के बाद इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले थे।

BCCI ने IPL 2025 को किया सस्पेंड,पाकिस्तान के हौसले पस्त कर रहा है भारत

चेक गणराज्य की प्रतियोगिता में भी रहेंगे Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा का नाम जून में चेकिया के गोल्डन स्पाइक मीट की एंट्री लिस्ट में भी दर्ज है। यानी नीरज का व्यस्त अंतरराष्ट्रीय सीजन जारी रहेगा।

LSG vs RCB: आज लखनऊ की आखिरी उम्मीद का मैच, RCB जीती तो सीधे प्लेऑफ में

IPL 2025 भी हुआ स्थगित

इससे पहले बीसीसीआई ने भी सुरक्षा कारणों से आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने की घोषणा की थी। जाहिर है, देश की मौजूदा स्थिति ने खेल आयोजनों पर सीधा प्रभाव डाला है।

Share this…