PSL 2025: यूएई ने पीटी पाकिस्तान की भद्द, पीएसएल को मंजूरी से इंकार; लीग रद्द

404
PSL 2025 UAE declines to host Pakistan Super League, Emirates Cricket Board has rejected the request, latest sports updates
Advertisement

यूएई/इस्लामाबाद। PSL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तनाव की चरम सीमा पर हैं। पाकिस्तान ने भारत के  जम्मू, नौशेरा, सांबा और उधमपुर में ड्रोन से हमला किया है। भारत ने एयर डिफेंस सिस्टम ने इस ड्रोन को पूरी तरह से विफल कर दिया। अब भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान की बेइज्जती हुई है और उसे पाकिस्तान सुपर लीग 2025 को अनिश्वितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया था कि भारत के साथ चल रहे सैन्य संघर्ष के कारण टी20 टूर्नामेंट को यूएई में करवाया जाएगा। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि पीएसएल 2025 को स्थगित करने का फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मिली सलाह के अनुसार लिया गया है।

एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के बीसीसीआई से हैं अच्छे संबंध

हालांकि यह पता चला है कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के PSL 2025 के बचे मैचों की मेजबानी के लिए पीसीबी के अनुरोध को मंजूरी देने की संभावना नहीं जताई है क्योंकि उसके बीसीसीआई के साथ अच्छे संबंध है। पीसीबी ने कहा कि वह अपने भागीदारों, फ्रेंचाइजी, भाग लेने वाले खिलाडिय़ों, प्रसारकों, प्रायोजकों और आयोजकों के प्रयासों को सपोर्ट करता है, जिन्होंने अब तक टूर्नामेंट के सुचारू संचालन को सुनिश्चित किया है। दाअसल, भारत से बेवजह पंगा लेने के बाद घबराया पाकिस्तान दुबई में पाकिस्तान सुपर लीग को आयोजित करवाने की भीख मांगने यूएई क्रिकेट बोर्ड के पास पहुंचा था, लेकिन उसकी जबरदस्त बेइज्जती हो गई।

IPL 2025: घर लौटने को बेताब विदेशी खिलाड़ी, दोबारा लौटने पर सस्पेंस

पीसीबी ने प्रेस रिलीज जारी कर किया ऐलान

पाकिस्तान ने एक बयान में कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PSL 2025 के शेष आठ मैचों को स्थगित करने की घोषणा करता है। पीसीबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रेस विज्ञप्ति में यह घोषणा की और कहा कि उसने भारत द्वारा बढ़ते हवाई हमलों और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से प्राप्त सलाह के बाद यह निर्णय लिया है। पीसीबी ने अपने बयान में कहा, ‘पिछले 24 घंटे में नियंत्रण रेखा पर स्थिति और खराब हुई है, 78 ड्रोनों की घुसपैठ बढ़ी है और भारत की ओर से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों की फायरिंग हुई है।’

BCCI ने IPL 2025 को किया सस्पेंड,पाकिस्तान के हौसले पस्त कर रहा है भारत

भारत-पाकिस्तान के बीच चरम पर तनाव

पहलगाम में 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। भारत ने इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया था। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश पर्यटक थे। इसके बाद से भारत ने मिसाइल और ड्रोन हमलों में पाकिस्तान को खूब नुकसान पहुंचाया है। वहीं पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। भारत ने दुनिया को संदेश दिया है कि अब वह आतंकवाद का दंश नहीं सहेगा। इसी बीच भारत ने आईपीएल और पाकिस्तान ने PSL 2025 रद्द करने का फैसला लिया है।

Share this…