लखनऊ। LSG vs RCB: 27 करोड़ी कप्तान ऋषभ पंत, अपने समय के बेहतरीन तेज गेंदबाज रहे जहीर खान जैसा मेंटर, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम और मिचेल मार्श जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी लखनऊ सुपर जायंट्स की किस्मत नहीं चमका पा रहे हैं। आईपीएल में अभी तक 11 मैचों में सिर्फ पांच जीत और छह हार झेलने वाली एलएसजी पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इकाना स्टेडियम में आज लखनऊ करो या मरो के मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी, जो 11 मैच में आठ जीत और महज तीन हार के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है। एलएसजी को नॉकआउट दौर में बने रहना है तो उसे आरसीबी को हर हाल में हराना होगा। क्योंकि एक और हार से टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
Mulaqat before the Muqabla! 🤝😍
ನಾಳೆ ಮ್ಯಾಚ್, ಇವತ್ತು ಮಾತು ಕಥೆ. 🗣️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/ssMsHOKHna
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 8, 2025
लखनऊ के बल्लेबाजों ने इस सीजन में किया निराश
लखनऊ ने अब तक जितने मैच खेले उनमें चार मुकाबले छोडक़र अन्य किसी में भी न उसकी बल्लेबाजी की गहराई नजर आई और न ही गेंदबाजी में धार दिखी। लखनऊ की बल्लेबाजी का हाल यह है कि उसने इस सीजन में अब तक खेले 11 मैचों में 13 अर्धशतक ही लगाए हैं, जिसमें निकोलस पूरन, मार्श और मार्करम के चार-चार और कप्तान पंत का एक अर्धशतक शामिल है। पूरन, मार्करम और मार्श ने सीजन की शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन दूसरे हाफ में इन खिलाडिय़ों के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। आज LSG vs RCB मैच में लखनऊ के बल्लेबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
Focused as ever to bag a 𝗪 in Luckno𝗪 and lock in the 𝑸! 👊🧿#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 pic.twitter.com/xLPmqwpZGf
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 8, 2025
आज निकोलस पूरन और मिचेल मार्श से बड़ी उम्मीदें
दरअसल, लखनऊ ने जिन पांच मैचों में जीत दर्ज की है उन सभी में पूरन, मार्श और मार्करम ने अहम भूमिका निभाई है। हालांकि, आयुष बडोनी जरूर टीम की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी बनकर उभरे हैं। 2025 का सीजन उनके लिए अब तक का सबसे शानदार साबित हो रहा है। बडोनी ने अभी तक 10 पारियों में 150 के शानदार स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए हैं। आज LSG vs RCB मैच को अगर लखनऊ को अपने नाम करना है तो निकोलस पूरन और मिचेल मार्श को बड़ा स्कोर बनाना होगा।
Locked in. Loaded up. RCB next 💪 pic.twitter.com/txSlhFoukP
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 8, 2025
सुपर फ्लाप साबित हुए है कप्तान पंत
पिछले वर्ष तीन साल बाद हुई आईपीएल की मेगा नीलामी में कई खिलाडिय़ों पर छप्पर फाड़ कर पैसा बरसा। सबसे पहले नंबर पर ऋषभ पंत का नाम है, जो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए हार की गारंटी बन चुके हैं। आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी पंत को 27 करोड़ रुपये लखनऊ ने अपने साथ इस उद्देश्य से जोड़ा कि शायद वह टीम को चैंपियन बना सकें, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन से टीम पर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। पंत 11 मैचों की 10 पारियों में 12.80 की औसत और 99.22 के मामूली स्ट्राइक से सिर्फ 128 रन जोड़ पाए हैं। आज LSG vs RCB मैच पंत के लिए लाज बचाने वाला मैच साबित हो सकता है।
IPL 2025 जारी रहेगा या होगा रद्द, चेयरमैन धूमल ने दे दिया बड़ा बयान
विराट के सामने लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी
एलएसजी प्रबंधन ने टीम तैयार करते समय किसी बड़े गेंदबाज को नहीं रखा। तेज गेंदबाजी की बागडोर शार्दूल ठाकुर, आवेश खान, प्रिंस यादव, आकाश दीप और मयंक यादव के हाथों में है। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज समर जोसेफ जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस सत्र में फिलहाल पर्यटक बने हुए हैं। उन पर टीम को भरोसा नहीं है। वहीं, विराट कोहली आरसीबी की सबसे मजबूत कड़ी हैं। वह इस सीजन में अब तक 11 पारियों में 63.12 की शानदार औसत और 143.47 के स्ट्राइक रेट से 505 रन बना चुके हैं। LSG vs RCB मैच में किंग कोहली के सामने लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी की परीक्षा होगी।
MI vs PBKS : धर्मशाला की जगह अब अहमदाबाद में होगा मुंबई-पंजाब मैच
LSG vs RCB मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
लखनऊ सुपर जायंट्स (इम्पैक्ट प्लेयर के साथ): मिचेल मार्श, एडन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह/रवि बिश्नोई, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, मयंक यादव, प्रिंस यादव।
आरसीबी (इम्पैक्ट प्लेयर के साथ): जैकब बेथेल, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी नगिडी/जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।