IPL 2025 : KKR के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर BCCI का डंडा, मैच फ़ीस का 25 प्रतिशत ज़ुर्माना

130
IPL 2025, BCCI fines KKR spinner Varun Chakraborty 25 percent of his match fee, latest sports update
Advertisement

कोलकाता। IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) पर BCCI का डंडा चल गया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के  खिलाफ मैच के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर वरुण चक्रवर्ती पर 25 प्रतिशत मैच फ़ीस का ज़ुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है।

IPL 2025: अंकतालिका नहीं बदली लेकिन बदल गए समीकरण, KKR लगभग बाहर

इस घटना में IPL ने स्पष्ट रूप से डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद वरुण चक्रवर्ती के व्यवहार को लेकर आपत्ति जताई है, हालांकि विवरण नहीं दिया गया। उन्हें लेवल 1 अपराध (आर्टिकल 2.5) के तहत दोषी पाया गया, जो दर्शाता है कि उन्होंने आउट हुए बल्लेबाज़ (ब्रेविस) की ओर कोई ऐसा इशारा या हरकत की जिससे विवाद या प्रतिक्रिया हो सकती थी — जैसे कि उन्हें मैदान छोड़ने का इशारा करना।

लेवल 1 अपराधों में आमतौर पर जुर्माना या चेतावनी दी जाती है और इसमें अपील की गुंजाइश नहीं होती क्योंकि मैच रेफ़री का निर्णय अंतिम होता है।

Northern Glam-25 Squash Championship : राजस्थान का शानदार प्रदर्शन, 5 खिलाड़ी फाइनल में

IPL 2025 : मैच का संदर्भ

  • ब्रेविस ने तेज़ 52 रन बनाए थे और उनके आउट होते ही KKR को मैच में वापसी का मौका मिला।

  • वरुण ने अच्छा गेंदबाज़ी प्रदर्शन किया (4 ओवर, 18 रन, 2 विकेट), लेकिन KKR 179 रन नहीं बचा पाया।

  • इस हार के बाद KKR की प्लेऑफ़ में पहुँचने की संभावना बहुत कम रह गई है।

PBKS vs DC: दिल्ली के लिए आज जीत जरूरी, प्लेइंग XI में बदलाव के साथ उतरेंगी दोनों टीमें

IPL 2025 में KKR अब अंक तालिका में 12 मैचों में 11 अंकों के साथ छठे स्थान पर है और प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीदें बहुत कम बची हैं। उनके बचे हुए दोनों लीग मैच भी घर से बाहर हैं, जिसके कारण उन्हें और मुश्किल हो सकती है।

Share this…