PBKS vs DC: दिल्ली के लिए आज जीत जरूरी, प्लेइंग XI में बदलाव के साथ उतरेंगी दोनों टीमें

112
PBKS vs DC match day, must win match for delhi capitals, will face punjab kings today, shreyas iyer, axar patel, latest sports update
Advertisement

धर्मशाला। PBKS vs DC: दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए फॉर्म में चल रही पंजाब किंग्स के विरुद्ध ‘करो या मरो’ के मुकाबले में हर हालत में जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि दोनों टीमें इस वक्त प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मजबूत दावेदार हैं। पंजाब किंग्स की टीम इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है। अगर दिल्ली को प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।

एक मैच बेनतीजा रहने से दिल्ली को नुकसान

पिछले पांच मैचों में तीन हारने और एक बेनतीजा रहने के बाद दिल्ली 11 मैचों में 13 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम अपने घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम पर सिर्फ एक मैच सुपर ओवर में जीत पाई है। पहले चार मैच जीतने वाली दिल्ली की टीम को उम्मीद है कि आज PBKS vs DC मैच में मैदान बदलने से उसकी तकदीर भी बदलेगी। सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध बारिश में धुले पिछले मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी विभाग ने निराश किया। उसके शीर्ष पांच बल्लेबाज 29 रन के स्कोर पर पवेलियन में थे और आशुतोष वर्मा की पारी के दम पर ही टीम 133 रन बना सकी।

करुण से पारी की शुरुआत कराने का दांव फेल

पिछले मैच में करुण नायर से पारी की शुरुआत कराने का दांव भी नहीं चला और वह खाता भी नहीं खोल पाए। दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस गेंदबाजों की मददगार पिच पर शुरू ही से चौके छक्के लगाने के प्रयास में आउट हो गए। अभिषेक पोरेल अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। वहीं, अब तक 381 रन बना चुके केएल राहुल लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। अक्षर खुद जल्दी आउट हो गए थे। हालांकि, दिल्ली की बल्लेबाजी में अभी भी गहराई है। ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम और आशुतोष ने उसे सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। आज PBKS vs DC मैच में दिल्ली के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर निगाहें होंगी।

सलामी बल्लेबाजों ने हमेशा शानदार शुरूआत दी

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम बल्लेबाजों का मददगार रहा है। यहां पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच में बड़ा स्कोर बना था। दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने 11 में से सिर्फ तीन मैच गंवाये हैं और तालिका में तीसरे स्थान पर है। दिल्ली की बल्लेबाजी में निरंतरता का अभाव रहा है, जबकि पंजाब के सलामी बल्लेबाजों ने उसे हमेशा शानदार शुरूआत दी है। प्रभसिमरन सिंह अभी तक 437 रन बना चुके हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 405 रन बना लिए हैं, जिसमें चार अर्धशतक शामिल है। वह इस आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जडऩे वाले दूसरे बल्लेबाज (27) हैं। आज PBKS vs DC मैच में भी पंजाब को कप्तान अय्यर से बड़ी उम्मीद होगी।

दोनों टीमों के गेंदबाजों पर होगा दारोमदार

प्रियांश आर्य 347 रन बना चुके हैं, जबकि नेहाल वढेरा और शशांक सिंह ने भी जरूरत पडऩे पर उम्दा प्रदर्शन किया है। मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और विप्रज निगम समेत दिल्ली के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है। दूसरी ओर पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह 16 विकेट ले चुके हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र सिंह चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैटट्रिक के साथ 14 विकेट चटकाए हैं। उनके अलावा आज PBKS vs DC मैच में मार्को जेनसेन, अजमतुल्लाह ओमरजइ, विजयकुमार विशाख और मार्कस स्टोइनिस के विकल्प भी हैं।

Rohit Sharma ने टेस्ट क्रिकेट को कहा ‘अलविदा’, संन्यास का ऐलान

बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है धर्मशाला की पिच

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर काफी उछाल है,जिससे गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। इसके अलावा खेल के शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। वहीं, मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने आज PBKS vs DC मैच के दौरान वर्षा की संभावना जताई है।

IPL 2025: GT की जीत से RCB-MI को भारी नुकसान; ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस भी रोचक

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव

पंजाब किंग्स ने अपना पिछला मैच भी धर्मशाला में खेला था, जिसमें पंजाब ने विशाल स्कोर खड़ा किया था और इस मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रही थी। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव करेगी या नहीं। वहीं करुण नायर पिछले सात मैचों से दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन में हैं। नायर ने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में 89 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद वह एक मैच में सिर्फ 31 रन ही बना पाए। ऐसे में दिल्ली PBKS vs DC मैच में पंजाब को हराने के लिए करुण नायर को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकती है और उनकी जगह आशुतोष शर्मा को टीम में रख सकती है।

Champions League सेमीफाइनल में पीएसजी की भिड़ंत आज आर्सेनल से, पांच साल में दूसरे फाइनल प्रवेश पर नजर

PBKS vs DC मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्यक।

दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर: जेक फ्रेजर मैकगर्क/मोहित शर्मा।

Share this…