IND W vs SA W: भारत-दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत आज, टीम इंडिया जीती तो फाइनल में

339
IND W vs SA W, India vs South Africa face off today, Team India, Latest Sports update
Advertisement

नई दिल्ली। IND W vs SA W : श्रीलंका में चल रही त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। श्रृंखला में टीम इंडिया अभी टॉप पर चल रही है। आज के IND W vs SA W मुकाबले में जीत दर्ज कर वह फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने लगातार आठ मैचों में जीत दर्ज की थी, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में मिली हार ने उस विजयी क्रम को तोड़ दिया। लिहाजा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम एक बार फिर लय में आने की तैयारी में है।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : सेंट जेवियर स्कूल और रयान स्कूल अजमेर ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट

IND W vs SA W : अंक तालिका में भारत मजबूत स्थिति में

अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में भारत ने दो में जीत हासिल की है और एक में हार का सामना किया है। चार अंकों के साथ वह अंक तालिका में शीर्ष पर है। भारत का नेट रन रेट +0.433 है, जो फाइनल की दौड़ में उसे मजबूत स्थिति में बनाए हुए है। वहीं श्रीलंका के भी चार अंक हैं, लेकिन उसका रन रेट -0.166 है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है, लेकिन उसके पास दो मैच बाकी हैं। यदि वह दोनों मुकाबले जीत जाती है, तो वह भी फाइनल की दावेदार बन सकती है।

महावीर पब्लिक स्कूल में समर कैंप 2025 की धूम, 17 मई से होगा शुभारंभ

भारतीय टीम की ताकत: संतुलित बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाज़ी

इस टूर्नामेंट में भारत की बल्लेबाजी ने सबसे अधिक प्रभावित किया है। युवा ओपनर प्रतिका रावल शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अब तक दो अर्धशतक लगाते हुए कुल 163 रन बनाए हैं, जिससे वह टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर बनी हुई हैं। उनके साथ-साथ मध्य क्रम में भी बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया है, जिससे टीम को मजबूत स्कोर बनाने में मदद मिली है।

गेंदबाजी विभाग में स्नेह राणा भारतीय टीम की रीढ़ बनी हुई हैं। उन्होंने अब तक तीन मैचों में 11 विकेट लिए हैं, और उनकी इकॉनॉमी दर केवल 4.25 रही है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने पांच विकेट चटकाकर अपने ऑलराउंड प्रदर्शन का जलवा दिखाया था।

IPL की दौड़ हुई रोचक, सबसे ज्यादा किस टीम ने खेले प्लेऑफ, जानिए रिकॉर्ड

काशवी गौतम की फिटनेस चिंता का विषय

पिछले मुकाबले में ऑलराउंडर काशवी गौतम केवल पांच ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान छोड़कर चली गई थीं। उनके फिटनेस को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं। अगर वे IND W vs SA W मुकाबले में अनुपलब्ध रहती हैं, तो यह भारत के लिए एक झटका साबित हो सकता है।

Team India : इंग्लैंड दौरे पर बुमराह को आराम संभव, शुभमन गिल हो सकते हैं उप कप्तान

दक्षिण अफ्रीका: लगातार विफलता से जूझती टीम

दक्षिण अफ्रीका महिला टीम पिछले कई महीनों से अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखा पाई है। पिछले नौ एकदिवसीय मुकाबलों में से आठ में उसे हार मिली है, और मौजूदा श्रृंखला के दोनों मैचों में भी उसे हार का सामना करना पड़ा है।

पहले मैच में भारत के खिलाफ उसने प्रतिस्पर्धी खेल दिखाया, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ उसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। बल्लेबाजों को रन बनाने में कठिनाई हुई और गेंदबाज अनुशासनहीन नजर आए। लगातार खराब लाइन और लेंथ के कारण विरोधी बल्लेबाजों ने खुलकर रन बनाए।

Kagiso Rabada : गुजरात को राहत, रबाडा को खेलने की मंजूरी; आज मुंबई के खिलाफ वापसी संभव

IND W vs SA W: प्लेइंग 11

भारत का स्क्वॉड: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, काशवी गौतम, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा, नल्लापुरेड्डी चरणानी, यास्तिका भाटिया, अमनजोत कौर, तेजल हसबनिस, शुचि उपाध्याय।

दक्षिण अफ्रीका का स्क्वॉड: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेरी डर्कसन, लारा गुडॉल, नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्रायॉन, सिनालो जाफ्ता , नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका, कराबो मेसो, मियां स्मिट, नोंदुमिसो शंगासे, सेशनी नायडू

Share this…