DC vs SRH : हैदराबाद आज हारी तो होगी IPL 2025 से बाहर, दिल्ली की नजरें प्लेऑफ पर

277
DC Vs SRH, IPL 2025, match Preview, LIVE Score, Playoffs, Head to Head, Latest Sports update
Advertisement

हैदराबाद। DC vs SRH : IPL 2025 का 55वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस सीजन दोनों टीमों की यह दूसरी भिड़ंत है। पिछली बार जब ये आमने-सामने हुई थीं, तब दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया था, ऐसे में SRH के पास बदला लेने का मौका भी होगा।

Madrid Open Tennis : आर्यना सबालेंका ने जीता तीसरा खिताब, गॉफ को सीधे सेटों में हराया

पैट कमिंस की कप्तानी में खेल रही SRH के लिए यह DC vs SRH मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा है। टीम अब तक 10 में से सिर्फ 3 मैच जीत सकी है और उसके पास सिर्फ 6 अंक हैं। अगर हैदराबाद यह मैच हारती है, तो वह IPL 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह बाहर हो जाएगी। टीम का नेट रन रेट भी कमजोर है, जिससे उसके समीकरण और भी मुश्किल हो जाते हैं।

PBKS vs LSG : पंजाब की जीत से IPL 2025 में कठिन हुई लखनऊ की राह

दिल्ली जीती, तो प्लेऑफ की दौड़ में मिलेगी मजबूती

वहीं, अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम अब तक 10 में से 6 मुकाबले जीत चुकी है और उसके 12 अंक हैं। DC इस DC vs SRH मैच को अच्छे मार्जिन से जीतकर न केवल टॉप-5 में अपनी जगह मजबूत करना चाहेगी, बल्कि प्लेऑफ की रेस में टॉप-4 में एंट्री की भी पूरी कोशिश करेगी। नेट रन रेट के लिहाज़ से दिल्ली को बड़ा स्कोर या फिर आसान जीत की जरूरत होगी।

KKR vs RR : रियान पराग ने ठोके 6 गेंदों पर 6 छक्के, फिर भी KKR से 1 रन से हारी राजस्थान

🔥 मैच डिटेल्स

  • मुकाबला: सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स (55वां मैच)

  • स्थान: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद

  • समय: शाम 7:30 बजे

  • पहली भिड़ंत का परिणाम: DC ने SRH को 7 विकेट से हराया था

IPL 2025 : ऑरेंज कैप की रेस बेहद रोचक, फिर से विराट ने किया कब्जा, प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप

DC vs SRH : पॉसिबल प्लेइंग-12

सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंडू मेंडिस, हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी, ट्रैविस हेड।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा/थंगारसु नटराजन, आशुतोष शर्मा।

Share this…