IPL 2025 : रोचक हुआ प्लेऑफ का गणित, RCB को एक जीत की और दरकार, DC-LSG भी दौड़ में

396
IPL 2025 Playoffs, RCB need one more win, DC-LSG also in the race, Latest Sports update
Advertisement

मुंबई। IPL 2025 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में बड़ी छलांग लगाई। अंतिम 3 गेंदों में सीएसके को जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी, लेकिन यश दयाल ने दबाव में शानदार गेंदबाज़ी कर आरसीबी को जीत दिला दी।

इस जीत के साथ रजत पाटीदार की अगुआई वाली RCB के 16 अंक हो गए हैं और टीम एक बार फिर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि, क्या RCB ने IPL 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है? इसका जवाब “नहीं” है।

RCB vs CSK : आरसीबी ने चेन्नई को 2 रन से हराया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची

RCB ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया या नहीं?

आरसीबी के 16 अंक हैं, लेकिन अभी भी 5 टीमें ऐसी हैं जो 18 अंक तक पहुंच सकती हैं। ऐसे में RCB को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम एक और जीत की जरूरत है। हालांकि, अगर अन्य टीमों के परिणाम RCB के पक्ष में आते हैं, तो 16 अंकों के साथ भी क्वालीफाई किया जा सकता है।

KKR vs RR : कोलकाता में राजस्थान से भिड़ेगी केकेआर, मैच पर मंडराया बारिश का खतरा

IPL 2025 अंक तालिका (4 मई 2025 तक)

रैंक टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
1 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 8 3 16 +0.48
2 मुंबई इंडियंस 11 7 4 14 +1.27
3 गुजरात टाइटंस 10 7 3 14 +0.87
4 पंजाब किंग्स 10 6 3 13 +0.20
5 दिल्ली कैपिटल्स 10 6 4 12 +0.36
6 लखनऊ सुपर जायंट्स 10 5 5 10 -0.33
7 कोलकाता नाइट राइडर्स 10 4 5 9 -0.27
8 राजस्थान रॉयल्स 11 3 8 6 -0.78
9 सनराइजर्स हैदराबाद 10 3 7 6 -1.19
10 चेन्नई सुपर किंग्स 11 2 9 4 -1.12

 

LSG और DC अभी भी दौड़ में, SRH की उम्मीदें कमजोर

दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के अभी 4-4 मैच बचे हैं और दोनों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अच्छा मौका है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की राह मुश्किल है—एक और हार उसे आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है।

SMS Stadium का होगा कायाकल्प, सिटिंग कैपेसिटी भी बढ़ेगी, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ऐलान

IPL 2025: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली टीमें

  • चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) – 11 में से 9 हार के साथ अंतिम पायदान पर।

  • राजस्थान रॉयल्स (RR) – 11 में से सिर्फ 3 जीत, प्लेऑफ की दौड़ से बाहर।

Share this…