RCB vs CSK : आरसीबी ने चेन्नई को 2 रन से हराया, प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंची

391
RCB vs CSK, RCB beat Chennai by 2 runs, reached the top of the points table in IPL 2025, Latest Sports update
Advertisement

बेंगलुरु। RCB vs CSK : टाटा आईपीएल 2025 में शनिवार को खेले गए बेहद रोमांचक RCB vs CSK मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 2 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 16 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है, जबकि सीएसके को सीजन की 9वीं हार का सामना करना पड़ा और वह 10वें पायदान पर बनी हुई है।

RCB की दमदार बल्लेबाज़ी

RCB vs CSK मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के शीर्ष क्रम ने आक्रामक बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया, जिससे टीम को मजबूत शुरुआत मिली।

KKR vs RR : कोलकाता में राजस्थान से भिड़ेगी केकेआर, मैच पर मंडराया बारिश का खतरा

CSK की जुझारू पारी, लेकिन चूकी दो रन से

लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK ने भी दमदार बल्लेबाज़ी की और आखिरी ओवर तक मैच को कांटे का बनाए रखा। आयुष म्हात्रे ने शानदार 94 रनों की पारी खेली, वहीं रवींद्र जडेजा 77 रन बनाकर नाबाद लौटे। बावजूद इसके, टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन ही बना सकी। आरसीबी के लिए लुंगी एनगिडी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या और यश दयाल ने 1-1 विकेट लेकर सीएसके की पारी को थामने में योगदान दिया।

SMS Stadium का होगा कायाकल्प, सिटिंग कैपेसिटी भी बढ़ेगी, खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का ऐलान

चेन्नई की पारी

RCB vs CSK मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 58 के स्कोर पर दो विकेट खो दिए थे। शेख रशीद 14 और सैम करन पांच रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आयुष म्हात्रे को रवींद्र जडेजा का साथ मिला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 64 गेंदों में 114 रन की साझेदारी हुई। 17 वर्षीय बल्लेबाज  ने 48 गेंदों में 94 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और पांच छक्के निकले। वहीं, रवींद्र जडेजा 45 गेंदों में 77 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी ने 12 और शिवम दुबे ने आठ* रन बनाए जबकि डेवाल्ड ब्रेविस खाता भी नहीं खोल पाए।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : फलक का ऑलराउंडर प्रदर्शन, सेंट जेवियर क्वार्टर फाइनल में

आरसीबी की पारी

इससे पहले जैकब बेथेल और विराट कोहली ने आरसीबी को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी हुई। मथीशा पथिराना ने बेथेल को अपना शिकार बनाया। वह 33 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने आठ चौके और दो छक्के ठोके। वहीं, किंग कोहली 33 गेंदों में 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

RCB vs CSK मुकाबले में आखिरी ओवरों में रोमारियो शेफर्ड ने धमाल मचाया। उन्होंने महज 14 गेंदों में 53* रन बनाए। उनके लिए देवदत्त पडिक्कल ने 17, रजत पाटीदार ने 11 और जितेश शर्मा ने सात रन बनाए। वहीं, टिम डेविड दो रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने तीन विकेट झटके जबकि नूर अहमद और सैम करन ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Share this…