Kanni Thahryamal Trophy 2025 : रयान स्कूल अजमेर की जीत में मिरान और प्रभव का धमाका

187
Kanni Thahryamal Trophy 2025 ryan school beat Saint xavier and asian world school, Latest Sports update
मिरान खान
Advertisement

जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल द्वारा आयोजित 16वीं अखिल भारतीय अंतर-स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज का दिन रयान स्कूल अजमेर के नाम रहा। रयान स्कूल ने मंगलवार को दो मुकाबले खेले और दोनों ही मुकाबलों ने शानदार जीत दर्ज कर अपने खिताबी अभियान को आगे बढ़ाया। पहले मुकाबले में रयान ने एशियन वर्ल्ड स्कूल को 104 रनों से शिकस्त दी। तो दूसरे मैच में सेंट जेवियर नेवटा को रोमांचक संघर्ष में 2 विकेट से हराया।

IPL 2025 : राजस्थान की जीत ने बिगाड़े प्ले ऑफ के समीकरण, ऑरेंज कैप की रेस भी रोचक

रेयान के मिरान खान ने निकाला एशियन वर्ल्ड का दम

Kanni Thahryamal Trophy 2025 में आज खेले गए पहले मुकाबले में रयान स्कूल ने एशियन वर्ल्ड स्कूल को 104 रनों के बड़े अंतर से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रयान स्कूल ने कप्तान मिरान खान की 33 गेंदों में तूफानी 80 रन, प्रभव के 20 गेंदों में 32 रन और आर्यमन बल्लभ के 25 गेंदों में 38 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 218 रन बनाए। एशियन वर्ल्ड स्कूल की ओर से अनुज और कार्तिक ने 2-2 विकेट झटके।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : मॉडर्न स्कूल की जीत में देव का पंजा, रयान ने संस्कार स्कूल को दी मात

Kanni Thahryamal Trophy 2025 ryan school ajmer beat Saint xavier and asian world school, Latest Sports update
प्रभव

एशियन वर्ल्ड स्कूल की कमजोर बल्लेबाजी 

218 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशियन वर्ल्ड स्कूल की टीम 20 ओवरों में केवल 114 रन ही बना सकी और 8 विकेट खो बैठी। बल्लेबाज यथार्थ ने सबसे अधिक 43 गेंदों में 26 रन बनाए। रयान स्कूल के हरफनमौला खिलाड़ी प्रभव ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट लिए और ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। लखन और हार्दिक ने भी 2-2 विकेट लेकर जीत में अहम योगदान दिया।

DC vs KKR : आज दिल्ली जीती तो टॉप 2 में एंट्री, केकेआर हारी तो प्ले ऑफ संकट में

रोमांचक संघर्ष में सेंट जेवियर नेवटा को हराया

दिन के दूसरे मुकाबले में रयान स्कूल अजमेर ने सेंट जेवियर नेवटा को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से शिकस्त दी। सेंट जेवियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और कवीन (39 गेंदों में 41 रन) और आयुष (36 गेंदों में 36 रन) की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन बनाए। रयान स्कूल के लिए गेंदबाजी में मिरान खान ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट और आर्यमन बल्लभ ने भी 2 विकेट चटकाए।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : अथर्व सिंह की घातक गेंदबाजी से जय श्री पेरीवाल स्कूल ने दर्ज की शानदार जीत

120 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रयान स्कूल की टीम ने अंतिम ओवर तक रोमांच बनाए रखा। मिरान खान ने 14 गेंदों में तेज़ 29 रन और आर्यमन बल्लभ ने 24 गेंदों में 26 रन बनाकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। रयान स्कूल ने 19.3 ओवरों में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सेंट जेवियर की ओर से आयुष ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि कप्तान प्रणव शर्मा को 2 विकेट मिले।

Share this…