IPL 2025 : विपक्षी नेताओं ने जीएसटी आयुक्त को सौंपी शिकायत, जांच की मांग
जयपुर। IPL 2025 के तहत जयपुर में हो रहे मैचों के दौरान जीएसटी चोरी का गंभीर आरोप सामने आया है। जयपुर नगर निगम ग्रेटर के नेता प्रतिपक्ष राजीव चौधरी और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव गिरिराज खंडेलवाल ने इस मामले में जीएसटी आयुक्त सी. के. जैन को एक लिखित शिकायत सौंपी है, इन आईपीएल मैचों के दौरान जीएसटी चोरी का आरोप लगाया है।
Team India : इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा मई में, मिडिल ऑर्डर पर असमंजस में चयन समिति
🔍 पार्किंग शुल्क में अनियमितता का खुलासा
शिकायत के अनुसार, पूरे स्टेडियम परिसर में वाहनों की पार्किंग के लिए प्रति कार ₹300 का शुल्क लिया गया, लेकिन इस पर लगने वाला जीएसटी राज्य को नहीं दिया गया। नेताओं ने जीएसटी आयुक्त को पार्किंग रसीद की प्रति भी सौंपी है, जिसमें कोई जीएसटी नंबर या विवरण नहीं दर्शाया गया है।
नेताओं ने आशंका जताई है कि यह केवल एक उदाहरण है और IPL 2025 के आयोजन में कई सेवाएं और वस्तुएं ऐसी रही हैं जिन पर जीएसटी की चोरी की संभावना है। उन्होंने व्यापक जांच की मांग की है ताकि राज्य को राजस्व का नुकसान न हो।
🏟 आयोजन पर सवाल, खेल परिषद के प्रबंधन पर उंगलियां
गौरतलब है कि IPL 2025 के मैचों का आयोजन इस बार राजस्थान खेल परिषद के अधीन हो रहा है। आयोजन में पहले भी कई अनियमितताओं और अव्यवस्थाओं की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। आयोजन को लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) की एड हॉक कमेटी और राजस्थान खेल परिषद के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसके बीच अब जीएसटी चोरी के आरोप ने राजस्थान में IPL 2025 के आयोजन की पारदर्शिता पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।