Novak Djokovic की मैड्रिड ओपन में वापसी: तीन साल बाद कोर्ट पर दिखेगा चैंपियन का जलवा

123
Novak Djokovic returns to Madrid Open after three years, Latest Sports update
Advertisement

मैड्रिड। Novak Djokovic : दिग्गज टेनिस स्टार Novak Djokovic तीन साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर मैड्रिड ओपन (Madrid Open) में हिस्सा लेने जा रहे हैं। इस बार उनकी नजर अपने करियर के 100वें टूर खिताब पर टिकी होगी। जोकोविच को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चौथी वरीयता दी गई है और वह उसी ड्रॉ में हैं जिसमें दूसरी वरीयता प्राप्त स्थानीय स्टार कार्लोस अल्कारेज भी मौजूद हैं।

IPL 2025 : केएल राहुल का धमाका: सबसे तेज़ 5000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ बने

📊 Novak Djokovic का मैड्रिड ओपन रिकॉर्ड

वर्ष उपलब्धि
2011 चैंपियन
2016 चैंपियन
2019 चैंपियन
2022 सेमीफाइनल (हार – अल्कारेज से)
कुल रिकॉर्ड 30 जीत – 9 हार

37 वर्षीय Novak Djokovic का मैड्रिड ओपन में प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 2011, 2016 और 2019 में खिताब अपने नाम किए थे। 2022 के सेमीफाइनल में उन्हें कार्लोस अल्कारेज से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

IPL 2025: दिल्ली की जीत ने बिगाड़ा बाकी टीमों का गणित, अब ऐसे हैं प्लेऑफ के समीकरण

इस साल दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव को शीर्ष वरीयता दी गई है, जबकि टेलर फ्रिट्ज को तीसरी वरीयता मिली है।

ALL India Brahmaputra Open Squash : राजस्थान के अवलोकित को रजत, धैर्य-राशि को कांस्य

अल्कारेज को चोट से उबरने की उम्मीद

बार्सिलोना ओपन के दौरान कार्लोस अल्कारेज को दाएं पैर में तकलीफ हुई थी। हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया है कि यह चोट उन्हें मैड्रिड में खेलने से नहीं रोकेगी। उन्होंने कहा, “जब आप लगातार मैच खेलते हैं और आराम कम मिलता है, तो ऐसी स्थिति बन जाती है।”