Kanni Thahryamal Trophy 2025 : सेंट जेवियर और रयान स्कूल की शानदार जीत, वरदान और हिमांक चमके

138
Kanni Thahryamal Trophy 2025, St. Xavier and Ryan School win, Vardaan and Himank shine, Latest Sports update
Advertisement

जयपुर। Kanni Thahryamal Trophy 2025 : संस्कार स्कूल, जयपुर द्वारा आयोजित 16वीं कन्नी थारियामल अखिल भारतीय अंतर-स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता (Kanni Thahryamal Trophy 2025 ) में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सेंट जेवियर स्कूल ने सेंट एन्स्लम पिंक सिटी स्कूल को 115 रनों के बड़े अंतर से हराया, जबकि दूसरे मैच में रयान इंटरनेशनल स्कूल विटी रोड ने संस्कृति स्कूल अजमेर को 167 रनों से करारी शिकस्त दी।

दोनों मुकाबलों में युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा देखने को मिली। एक ओर जहां सेंट जेवियर के हिमांक ने गेंद से कमाल किया, वहीं रयान स्कूल के वरदान शर्मा ने ऑलराउंड प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में जान डाल दी।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : रयान इंटरनेशनल की बड़ी जीत, वरदान शर्मा का तूफानी शतक

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : सेंट जेवियर का शानदार प्रदर्शन

पहले मैच में टॉस जीतकर सेंट जेवियर स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। अग्रिम जैन ने 24 गेंदों में 32 रन बनाए, जबकि कप्तान मनन ने 25 गेंदों में 28 रनों की अहम पारी खेली। सेंट एन्स्लम की ओर से दिव्यांश ने 3 विकेट चटकाए, वहीं आयुष और खुशाग्र ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में सेंट एन्स्लम की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 14 ओवरों में 43 रनों पर ऑलआउट हो गई। सेंट जेवियर के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की, जिसमें हिमांक झालानी ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट झटके और मानव ने भी 2 विकेट लिए। हिमांक को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।

Kanni Thahryamal Trophy 2025 : एस जे पब्लिक और जयश्री पेरीवाल की जीत में चमके आदित्य और देवांश

रयान स्कूल की रिकॉर्ड जीत

दूसरे मुकाबले में रयान स्कूल, विटी रोड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट पर 190 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। साईंओम ने 56 गेंदों पर शानदार 95 रन बनाए, जबकि कप्तान वरदान शर्मा ने केवल 13 गेंदों पर 23 रन जोड़े। संस्कृति स्कूल की ओर से स्येद अली ने 4 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी संस्कृति स्कूल की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और मात्र 7.5 ओवरों में 23 रनों पर ऑलआउट हो गई। रयान स्कूल के कप्तान वरदान शर्मा ने गेंदबाजी में करिश्माई प्रदर्शन करते हुए 3.5 ओवरों में 15 रन देकर 7 विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।