जयपुर। RCA : राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) की एडहॉक कमेटी के अध्यक्ष और विधायक जयदीप बिहाणी ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि परिषद ने जयपुर में आयोजित हो रहे आईपीएल (IPL) मुकाबलों से RCA को जानबूझकर अलग रखा है। उन्होंने इसे खेल हितों के विरुद्ध एक गहरी साजिश करार दिया।
बिहाणी ने बताया कि राज्य सरकार ने RCA एडहॉक कमेटी का गठन राज्य में क्रिकेट के विकास और संचालन के लिए किया था। यह कमेटी न केवल राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करा रही है, बल्कि विभिन्न आयु वर्ग की पुरुष और महिला प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन भी कर रही है। इसके अलावा RCA ने बीसीसीआई की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी भी की है।
क्रीड़ा परिषद पर भेदभाव के आरोप
जयदीप बिहाणी के अनुसार, क्रीड़ा परिषद ने RCA को आईपीएल आयोजन से दूर रखते हुए, यहां तक कि RCA से जुड़े पदाधिकारियों को एक्रीडेशन कार्ड तक नहीं दिए। इसके उलट, एक जिला संघ के सचिव को मनमाने तरीके से कार्ड जारी किया गया, जो कि RCA से संबंधित ही है। यह पूरी प्रक्रिया पूर्व नियोजित साजिश का हिस्सा प्रतीत होती है।
उन्होंने कहा कि पूर्व में RCA ही पूरे आयोजन की जिम्मेदारी संभालता था और सीएमओ, मंत्रियों, अधिकारियों, विशिष्ट नागरिकों, जिला संघों एवं पूर्व खिलाड़ियों को कम्प्लीमेंटरी पास प्रदान करता था। लेकिन अब इन पासों को चुनिंदा और निजी लोगों को बांटा जा रहा है, जिससे RCA को अपमानित किया जा रहा है।
Boxing : जूनियर एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत का धमाका, हार्दिक-रुद्राक्ष की विजयी शुरुआत
RCA संसाधनों का उपयोग, फिर भी भुगतान नहीं
बिहाणी ने बताया कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मैचों के दौरान RCA के पिच क्यूरेटर तपोश चटर्जी, ग्राउंड स्टाफ और तकनीकी उपकरणों का पूर्ण उपयोग किया जा रहा है। बावजूद इसके RCA को कोई भुगतान नहीं किया गया, जबकि राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइज़ी द्वारा स्टेडियम किराया क्रीड़ा परिषद को दिया गया है। उन्होंने इसे एकतरफा और पक्षपाती रवैया बताया।
IPL 2025 : घरेलू पिचों पर नहीं मिल रहा ‘होम एडवांटेज’, IPL में सामने आ रहे हैं नए ट्रेंड
पूर्व RCA कार्यकारिणी पर कार्रवाई, मगर FIR पर चुप्पी क्यों?
RCA एडहॉक कमेटी ने अपने कार्यकाल में सक्रिय रहते हुए पूर्व कार्यकारिणी की वित्तीय अनियमितताओं की जांच कराई और 368 पन्नों की ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर जयपुर के ज्योति नगर थाने में FIR दर्ज करवाई। इस पर भी सवाल उठाया गया कि जब क्रीड़ा परिषद इतनी सजग है, तो अब तक इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
Women’s World Cup 2025 : पाकिस्तान की महिला टीम भारत नहीं आएगी, न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी मैच
राजस्थान रॉयल्स की हार पर भी उठाए सवाल
बिहाणी ने जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के हालिया मैच में हार पर चिंता जताई और कहा कि यह भी जांच का विषय है कि टीम ने जीता हुआ मैच कैसे गंवा दिया। इस तरह की घटनाएं राज्य के युवा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास पर विपरीत असर डाल सकती हैं।
MI vs CSK : सीजन में दूसरी बार हाई-वोल्टेज महामुकाबला, धोनी से हिसाब चुका पाएंगे रोहित!
एडहॉक कमेटी को अस्थिर करने की साजिश
बिहाणी का कहना है कि क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष RCA एडहॉक कमेटी को अस्थिर करने के लिए बार-बार नई कमेटियों की घोषणा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि एडहॉक कमेटी का उद्देश्य केवल चुनाव कराना होता, तो उसका कार्यकाल पांच बार क्यों बढ़ाया जाता? राज्य सरकार इस कमेटी की कार्यप्रणाली से पूरी तरह संतुष्ट है और उसे अपना समर्थन दे रही है।