जयपुर। RR vs LSG : IPL 2025 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 2 रन से हरा दिया। मैच का निर्णायक मोड़ आखिरी ओवर में आया, जब आवेश खान ने राजस्थान को 9 रन नहीं बनाने दिए और लखनऊ को यादगार जीत दिलाई। लखनऊ ने 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी।
आवेश ने आखिरी ओवर में 9 रन डिफेंड किए
राजस्थान रॉयल्स को आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे। टीम से ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर पिच पर थे। आवेश पहली गेंद पर 1 और दूसरी गेंद पर 2 रन दिए। उन्होंने तीसरी गेंद पर हेटमायर को कैच करा दिया। चौथी गेंद डॉट रही। आवेश ने फिर पांचवीं गेंद पर 2 रन दिए। आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे, आवेश ने 1 ही रन दिया और अपनी टीम को 2 रन से मैच जिता दिया।
No mercy for the ball when the batter is Yashasvi Jaiswal 👊
A stylish 5️⃣0️⃣* from him keeps #RR in control with 83/0 after 8.1 overs.
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#TATAIPL | #RRvLSG | @rajasthanroyals pic.twitter.com/BZZD2T2U7A
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
RR vs LSG : 31 गेंदों में यशस्वी ने जड़ा पचासा
181 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में तेज शुरुआत की। RR vs LSG मुकाबले में टीम ने 6 ओवर के बाद बगैर विकेट गंवाए 61 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई। अच्छे टच में दिखाई दे रहे यशस्वी ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। यशस्वी और वैभव के बीच 85 रनों की ओपनिंग विकेट पार्टनरशिप की। इसी के दम पर राजस्थान मैच में मजबूत स्थिति में दिखाई देने लगा।
A #TATAIPL debut at just 1️⃣4️⃣ years & 2️⃣3️⃣ days 🫡
Vaibhav Suryavanshi broke into the record books and how 💥#RRvLSG | @rajasthanroyals pic.twitter.com/lglZ3bRxmw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
छक्के से शुरू किया वैभव सूर्यवंशी ने IPL करियर
राजस्थान ने वैभव सूर्यवंशी को इम्पैक्ट प्लेयर बनाकर ओपनिंग करने भेजा। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर शार्दूल ठाकुर के खिलाफ छक्का लगा दिया। वैभव के साथ यशस्वी जायसवाल भी पिच पर मौजूद रहे। वैभव ने अपने डेब्यू मैच (RR vs LSG) में ही शानदार बल्लेबाजी का परिचर दिया। ऐसा लग रहा था कि पहले ही मैच में अर्धशतक भी लगा देंगे। लेकिन एडम मार्करम ने अपना शिकार बनाया। वैभव सूर्यवंशी 34 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों का सामना किया और दो चौके व तीन छक्के लगाए।
Innings Break!
Fifties from Aiden Markram & Ayush Badoni whereas Abdul Samad’s late cameo give #LSG a strong finish! 💪
Will #RR chase this down?
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#TATAIPL | #RRvLSG pic.twitter.com/qwHpniFQNR
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
RR vs LSG : लखनऊ ने दिया 181 रन का टारगेट
टाटा आईपीएल 2025 के रोमांचक RR vs LSG मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। अब राजस्थान को मुकाबला जीतने के लिए 181 रन का लक्ष्य हासिल करना होगा।
DC vs GT : गुजरात ने दिल्ली को दी 7 विकेट से शिकस्त, बटलर के धमाकेदार 97 रन
लखनऊ की खराब शुरुआत
RR vs LSG मुकाबले में लखनऊ की शुरुआत बेहद खराब रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने मिचेल मार्श को केवल 4 रन पर पवेलियन भेजा। इसके तुरंत बाद संदीप शर्मा ने निकोलस पूरन को एलबीडब्ल्यू आउट किया, जो सिर्फ 11 रन बना सके।
कप्तान ऋषभ पंत की फॉर्म का सूखा भी इस मैच में जारी रहा। वह केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए और लखनऊ एक बार फिर दबाव में आ गई।
The 𝙥𝙖𝙧𝙩𝙣𝙚𝙧𝙨 who sailed the #LSG 𝙨𝙝𝙞𝙥 🤝
Aiden Markram & Ayush Badoni stitched a solid 76-run partnership to put LSG at 131/4 after 16 overs.
Updates ▶️ https://t.co/02MS6ICvQl#TATAIPL | #RRvLSG | @LucknowIPL pic.twitter.com/wSEOjlblT9
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
मार्करम और बडोनी ने संभाली पारी
तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद एडेन मार्करम और आयुष बडोनी ने पारी को संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 49 गेंदों में 76 रन की अहम साझेदारी हुई। इस दौरान मार्करम ने 45 गेंदों में 66 रन, जबकि बडोनी ने 34 गेंदों में 50 रन की उपयोगी पारी खेली। दोनों बल्लेबाज़ों ने शानदार टाइमिंग के साथ स्ट्रोक लगाए और स्कोरबोर्ड को तेज़ी से आगे बढ़ाया।
Kanni Thahryamal Trophy 2025 : रयान इंटरनेशनल की बड़ी जीत, वरदान शर्मा का तूफानी शतक
RR vs LSG : अब्दुल समद की तूफानी पारी
RR vs LSG मुकाबले में डेथ ओवर्स में अब्दुल समद ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए मैच का रुख ही बदल दिया। उन्होंने सिर्फ 10 गेंदों में 30 रन बनाए, जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल थे। खास बात यह रही कि उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में अकेले ही 27 रन बटोरे और लखनऊ के स्कोर को 180 तक पहुंचा दिया।
डेविड मिलर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। राजस्थान के गेंदबाजों में सबसे सफल रहे वानिंदु हसरंगा, जिन्होंने अपने चार ओवर में 2 विकेट झटके। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे को एक-एक सफलता मिली।