नई दिल्ली। Squash World Cup : भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी वीर चोटरानी और अनाहत सिंह ने शुक्रवार को विश्व चैंपियनशिप क्वालिफाइंग टूर्नामेंट (एशिया) में दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।
दूसरी वरीयता प्राप्त वीर चोटरानी ने मलयेशिया के मोहम्मद सयाफिक कमाल के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए मुकाबला 9-11, 11-6, 11-6, 11-7 से अपने नाम किया। शुरुआत में एक गेम से पीछे होने के बावजूद उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया।
RCB vs PBKS : RCB के नाम एक और शर्मनाक रिकॉर्ड, जीत से पंजाब की लगी लॉटरी
महिलाओं के वर्ग में 17 वर्षीय अनाहत सिंह ने पांचवीं वरीयता के अनुरूप खेलते हुए जापान की अकारी मिडोरिकावा को सीधे गेमों में 11-1, 11-7, 11-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। Squash World Cup में अब वह शनिवार को आठवीं वरीय हांगकांग की हेलेन तांग से भिड़ेंगी, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में भारत की तन्वी खन्ना को 5-11, 6-11, 12-10, 9-11 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।