Rajasthan Royals : राहुल द्रविड़-संजू सैमसन में विवाद की चर्चा गर्म, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

131
IPL 2025, Rajasthan Royals, rift between Rahul Dravid and Sanju Samson, Viral video, Latest Sports update
Advertisement

मुंबई। Rajasthan Royals के कप्तान संजू सैमसन एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस बार वजह बना है एक वायरल वीडियो, जिसमें वह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की बात को अनसुना करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस का मानना है कि टीम के अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

Billiards : सौरव कोठारी बने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन 2025

🤔 Rajasthan Royals के कोच और कप्तान के बीच अनबन?

वायरल हो रहा यह वीडियो Rajasthan Royals और Delhi Capitals के बीच खेले गए मुकाबले का है। वीडियो में राहुल द्रविड़ सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन उसी समय कप्तान संजू सैमसन वहां से चले जाते हैं। यह वीडियो सुपरओवर से ठीक पहले का है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि कोच और कप्तान के बीच मतभेद हो सकते हैं।

Ishan Kishan बने हैदराबाद के लिए बोझ, अब प्लेइंग इलेवन में बने रहने पर संकट

❓ नीतीश राणा को सुपरओवर में मौका क्यों नहीं?

इस मुकाबले में नीतीश राणा ने शानदार अर्धशतक जड़ा, लेकिन सुपरओवर में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया गया। उनकी जगह यशस्वी जायसवाल, शिमरन हेटमायर और रियान पराग को भेजा गया। टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर भी सवाल उठ रहे हैं।

मैच के बाद नीतीश राणा ने कहा—

“ऐसे फैसले अकेले नहीं होते, ये कोच, कप्तान और टीम मिलकर लेते हैं। अगर ये फैसला सही साबित होता, तो कोई सवाल नहीं करता। हेटमायर हमारे फिनिशर हैं और उन्होंने पहले भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।”

IPL 2025: जीत के बाद भी MI जहां की तहां, अंकतालिका में बदली सिर्फ नेट रन रेट

🏏 सुपरओवर में Delhi Capitals ने मारी बाज़ी

आईपीएल 2025 का पहला सुपरओवर 16 अप्रैल (बुधवार) को देखने को मिला। इस रोमांचक मुकाबले में Rajasthan Royals ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन बनाए। जवाब में Delhi Capitals ने भी उतने ही रन बनाए, लेकिन 5 विकेट के नुकसान पर। मुकाबला सुपरओवर तक पहुंचा, जहां दिल्ली ने बाज़ी मार ली और Rajasthan Royals को शिकस्त का सामना करना पड़ा।