नई दिल्ली। भारतीय Billiards खिलाड़ी सौरव कोठारी ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने आयरलैंड के कार्लो शहर में आयोजित 2025 IBSF World Billiards Championship के फाइनल में देश के ही दिग्गज खिलाड़ी पंकज आडवाणी को हराकर यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला आयरलैंड के कार्लो स्थित स्नूकर और बिलियर्ड्स आयरलैंड (SBI) अकादमी में खेला गया, जहां दो भारतीय सितारों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली।
Clean sweep in style🥳
What a day for Indian #CueSports as Sourav Kothari, Pankaj Advani & Dhruv Sitwala clinched Gold🥇, Silver🥈 & Bronze🥉 respectively at the IBSF World Billiards Championship.
Congratulations to all three on a superb show!👏🏻#Sports #Champion #GameOn… pic.twitter.com/pGqljmaReI
— SAI Media (@Media_SAI) April 17, 2025
🔸 दो भारतीय दिग्गजों के बीच रोमांचक मुकाबला
Billiards की दुनिया ने बुधवार को एक ऐतिहासिक फाइनल मुकाबला देखा, जब दो बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों — कोठारी और आडवाणी — के बीच Snooker and Billiards Ireland (SBI) अकादमी में भिड़ंत हुई।
-
40 वर्षीय कोठारी ने आडवाणी को 725-480 अंकों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
-
उन्होंने मुकाबले के दौरान 325 का ब्रेक लगाया, जो हालिया Billiards चैंपियनशिप के इतिहास में सबसे बेहतरीन ब्रेक में से एक रहा।
-
इसके अलावा कोठारी ने 119 और 112 के ब्रेक भी लगाए।
Neeraj Chopra का शानदार आगाज, पोच इंविटेशन मीट में जीता खिताब, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से चूके
🔸 टाइम्ड फॉर्मेट में पहली बार चैंपियन
यह जीत कोठारी के करियर के लिए खास रही, क्योंकि उन्होंने पहली बार IBSF World Billiards Championship के टाइम्ड फॉर्मेट में खिताब जीता। यह भारत के लिए भी गर्व का क्षण है, क्योंकि दोनों फाइनलिस्ट भारतीय थे।
खिलाड़ी | स्कोर | मुख्य ब्रेक्स |
---|---|---|
सौरव कोठारी | 725 | 325, 119, 112 |
पंकज आडवाणी | 480 | — |